व्हाइट हाउस ने तालिबान से अफगान सरकार के साथ अंतर-अफगान वार्ता में बात करने की अपील की.
Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने क़तर (Qatar) के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से फोन पर बात की. इस दौरान इन दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए अमेरिका-तालिबान सौदे पर चर्चा की. ये जानकारी व्हाइट हाउस ने शेयर की. दरअसल बुधवार को व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में लंबे समय के लिए शांति बनाए रखने और हिंसा को कम करने के लिए तालिबान की जरूरत को कम करने पर दोनों के बीच सहमति बनी.
इससे पहले व्हाइट हाउस ने तालिबान से अफगान सरकार के साथ अंतर-अफगान वार्ता में बात करने की अपील की. यह वार्ता 10 मार्च को हो सकती है. व्हाइट हाउस ने कहा, "ट्रंप ने क़तर के अमीर से द्विपक्षीय विवाद और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की."
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कोरोना वायरस के कारण हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा, फिर हो गए ट्रोल
बता दें कि अमेरिका और तालिबान ने 29 फरवरी को ऐतिहासिक सौदा किया था. जिसमें अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और संघर्षग्रस्त देश में स्थायी शांति की उम्मीद बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- 7 दिन भी टिक नहीं पाया ऐतिहासिक शांति समझौता! तालिबान ने किया हमला तो अमेरिका ने की एयरस्ट्राइक
हालांकि इस सौदे का हस्ताक्षर समारोह होने के कुछ दिन बाद ही झगड़े शुरू हो गए क्योंकि तालिबान विद्रोहियों ने अफगानिस्तान में हमले कर दिए थे और वहां के अमेरिकी बलों ने बुधवार को रक्षात्मक हवाई हमला कर जबाव दिया.
LIVE TV