Bangladesh Fire: ढाका में आग का तांडव, रेस्टोरेंट में आग से अब तक 44 मौत; जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग
Bangladesh restaurant fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पॉश इलाके में गुरुवार देर रात 7 मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
Dhaka Fire: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका के पॉश इलाके में गुरुवार देर रात 7 मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए. देश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने खबर मिलते ही ढाका के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का दौरा किया. सेन नजदीक के बर्न हॉस्पिटल भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने ये बताया कि अब तक आग से 43 लोगों की मौत की खबर थी. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर बच्चू मिया के मुताबिक ढाका के पुलिस हॉस्पिटल में एक और शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 44 हो गया है.
घायलों का इलाज जारी
स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने कहा कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज चल रहा है. दुखद बात ये है कि इनमें से सभी की हालत बेहद गंभीर है. डॉक्टरों की टीम सभी पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
दर्दनाक था हादसा-अपनों को खोजते रहे लोग
फायर ब्रिगेड विभाग के ऑफिसर मोहम्मद शिहाब ने बताया कि आग गुरुवार रात ढाका के बेली रोड स्थित एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी . आग बड़ी तेजी से ऊपर की मंजिलों तक फैल गई, जिससे कई लोग फंस गए. हालांकि दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो चुका था.
75 लोगों को रेस्क्यू किया गया
सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं. फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के अधिकारिक बयान के मुताबिक उनकी टीम ने रेस्क्यू करते हुए करीब 75 लोगों को जीवित बचा लिया. अग्निशमन अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें संदेह है कि रेस्तरां में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लगी होगी. इस हादसे की भयावहता को लेकर बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से इसलिए फैली क्योंकि इमारत की लगभग हर मंजिल पर रेस्तरां हैं. और हर जगह गैस सिलेंडर (LPG - Commercial gas cylinder) का उपयोग होता है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे थे हालात?
बेली रोड की इमारत में मुख्य रूप से रेस्तरां के साथ-साथ कई कपड़े और मोबाइल फोन की दुकानें हैं. भीड़भाड़ वाला इलाका होने से दहशत फैल गई. वहीं रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से नीचे कूद गए. जिसमें उन्हें बहुत चोट आईं.
एक रेस्तरां मैनेजर ने कहा, 'हम छठी मंजिल पर थे जब हमने पहली बार सीढ़ियों से धुआं निकलते देखा. कई लोग ऊपर की ओर दौड़े. हमने इमारत से नीचे जाने के लिए पानी के पाइप का इस्तेमाल किया. ऊपर से कूदने के कारण कुछ लोग घायल हो गए. अन्य लोग छत पर फंसे थे और मदद के लिए चिल्ला रहे थे.'
सैकड़ों चिंतित परिवार के सदस्य ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे क्योंकि एम्बुलेंस मृतकों और घायलों को अस्पताल में ला रही थी.