Moscow Drone Attack: मॉस्को पर फिर ड्रोन अटैक, रूस का आरोप- आतंकी हमले को अंजाम देने की यूक्रेन की एक और कोशिश
Advertisement
trendingNow11837263

Moscow Drone Attack: मॉस्को पर फिर ड्रोन अटैक, रूस का आरोप- आतंकी हमले को अंजाम देने की यूक्रेन की एक और कोशिश

Ukraine War: रूस की धरती पर हाल के दिनों में ड्रोन हमले काफी बढ़ गए हैं, लेकिन इनसे संपत्ति की बहुत कम क्षति हुई है और कोई हताहत नहीं हुआ है.

Moscow Drone Attack: मॉस्को पर फिर ड्रोन अटैक, रूस का आरोप- आतंकी हमले को अंजाम देने की यूक्रेन की एक और कोशिश

Moscow News: रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के राजधानी मॉस्को और उसके आसपास के क्षेत्रों में यूक्रेन के ड्रोन विमानों को मार गिराया. मंत्रालय ने हालांकि कहा कि इन ड्रोन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बीबीसी के मुताबिक रूसी अधिकारियों ने इसे 'कीव शासन द्वारा आतंकवादी हमले को अंजाम देने का एक और प्रयास' बताया. हालाकिं यूक्रेन आमतौर पर इस पर टिप्पणी नहीं करता कि रूसी क्षेत्र के अंदर हमलों के पीछे कौन है.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने बताया कि एक ड्रोन मॉस्को शहर में निर्माणाधीन इमारत में गिरा. उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित वाणिज्यिक परिसर पहले भी दो बार ड्रोन की चपेट में आ चुका है.

पास की इमारत की खिड़कियां टूटी
सोबयानिन के मुताबिक, उक्त घटना में पास की दो इमारतों की कई खिड़कियां टूट गईं, जिसके बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन विमानों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिया गया.

मॉस्को के दो अन्य इलाकों में भी ड्रोन मार गिराए गए
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मॉस्को के मोजाहिद और खिमकी इलाकों में वायु रक्षा प्रणालियों ने दो अन्य ड्रोन को मार गिराया. रूस की सरकारी मीडिया के अनुसार, घटना के कारण मॉस्को के एयरपोर्ट थोड़ी देर के लिए बंद कर दिए गए, लेकिन अब उन्हें फिर से खोल दिया गया है.

ड्रोन हमलों में बढ़ोतरी
रूस की धरती पर हाल के दिनों में ड्रोन हमले काफी बढ़ गए हैं, लेकिन इनसे संपत्ति की बहुत कम क्षति हुई है और कोई हताहत नहीं हुआ है.

बीबीसी के मुताबिक इसस पहले मंगलवार को, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने मॉस्को क्षेत्र में दो ड्रोन गिराए, और दो अन्य को यूक्रेनी सीमा के पास ब्रांस्क क्षेत्र में रोका गया.

सोबयानिन ने कहा कि रूसी वायु रक्षा बलों ने राजधानी के पश्चिम में क्रास्नोगोर्स्क और चैस्टसी जिलों में दो ड्रोनों को मार गिराया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

मंत्रालय ने यह भी कहा कि एक रूसी युद्धक विमान ने काला सागर में एक यूक्रेनी टोही नाव को नष्ट कर दिया था जो मंगलवार को रूसी गैस उत्पादन सुविधाओं के पास से गुजर रही थी.

वरहीं यूक्रेन ने मंगलवार को किसी भी ड्रोन घुसपैठ की जिम्मेदारी नहीं ली - लेकिन राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पहले कहा है कि रूसी क्षेत्र पर हमले एक ‘अपरिहार्य, प्राकृतिक और बिल्कुल निष्पक्ष प्रक्रिया’ है.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news