Twitter Deal: ट्विटर की डील में China का हाथ? Amazon के मालिक Jeff Bezos ने ताबड़तोड़ ठोके सवाल
Advertisement
trendingNow11165114

Twitter Deal: ट्विटर की डील में China का हाथ? Amazon के मालिक Jeff Bezos ने ताबड़तोड़ ठोके सवाल

Elon Musk's Twitter Takeover: एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक होंगे. इंटरनेट स्पेस में होने वाली ये वो सबसे चर्चित डील है जिस पर लोगों के रिएक्शंस का दौर जारी है. इस बीच अमेजन के चीफ जेफ बेजोस ने ट्विटर टेकओवर डील का चीनी कनेक्शन खोजा है.

Twitter Deal: ट्विटर की डील में China का हाथ? Amazon के मालिक Jeff Bezos ने ताबड़तोड़ ठोके सवाल

Jeff Bezos on Elon Musk Twitter Takeover deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल और टेस्ला के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार ट्विटर को खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये में यह सौदा हुआ है. इस बीच अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने अपना रिएक्शन देते हुए इस डील के पीछे चीनी कनेक्शन ढूढ़ने की कोशिश की है. 

ट्वीट से हीट!

इस डील पर रिएक्शन देते हुए बेजोस ने न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर माइक फोर्सिथ के ट्वीट को रीट्वीट किया. अपनी पोस्ट के कैप्शन में बेजोस ने लिखा, 'दिलचस्प सवाल! क्या चीन की सरकार ने टाउन स्क्वायर के जरिए कुछ प्रॉफिट कमाया है? आपको बता दें कि बेजोस का ये ट्वीट मस्क की कंपनी के चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों की ओर इशारा करता है. दरअसल मस्क की कंपनी के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार है. टेस्ला ने वहां अपना कारखाना लगाया था. इसी के साथ इस ट्वीट में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी की EV बैटरी के लिए चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता की ओर इशारा किया गया है.

ये भी पढ़ें- एक कीड़ा जो आदमी को रातों रात करोड़पति बना सकता है, आप भी जानिए कैसे

इससे पहले एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर वो डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है.

'हम देखेंग' : बेजोस

इस पोस्ट के सहारे, बेजोस ने अपने शक के बारे में दुनिया को खबर दी. दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति ने कहा, 'चीन को टेस्ला और ट्विटर दोनों में भूमिका निभानी होगी. इस सवाल का मेरा अपना जवाब शायद नहीं है. इस सिलसिले में ज्यादा संभावित नतीजा ये है कि ट्विटर पर सेंसरशिप के बजाय टेस्ला के लिए चीन में जटिलता पैदा हो सकती है. अब देखना होगा कि भविष्य में क्या होगा.'

बेजोस ने एक के बाद एक किए कई ट्वीट्स में एलन मस्क की तारीफ भी की. बेजोस आगे लिखते हैं कि मस्क बहुत अच्छे हैं और वो इस मामले की जटिलता को बेहतर तरीके से हैंडल करेंगे. हालांकि दूसरे ट्वीट में ने खुद जवाब देते हुआ लिखा कि 'इस सवाल पर मेरा अपना जवाब शायद नहीं है. 

मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे: मस्क

ट्विटर टेकओवर डील पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इस डील को लेकर लगातार ट्वीट पर ट्वीट और री ट्वीट हो रहे हैं. ऐसे ही एक ट्वीट की बात करें तो मस्क ने इस डील के डन होने के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे और कट्टर आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है.'

ये भी देखें -  PHOTOS: वो पहला ट्वीट और twttr से लेकर Twitter बनने की कहानी...तस्‍वीरों की जुबानी

Trending news