ट्विटर (Twitter) अपनी शुरुआत के बाद से कई बदलावों से गुजरा है लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिन्होंने ट्विटर को बदल कर रख दिया. बहुत से लोगों की इसकी जानकारी नहीं होगी. मार्च 2006 में टेक सेवी इंटरप्रेन्योर जैक डोर्सी (Jack Dorsey), बिज स्टोन (Biz Stone) और इवान विलियम्स (Biz Stone) ने ट्विटर को बनाया. इसके नाम का आइडिया या फिर कहें क्लू इस टीम को Flickr शब्द सुनकर आया जिसके बाद उन्होंने इस नीली चिड़िया वाली ड्रीम कंपनी को twttr कह कर पुकारा. Jack Dorsey ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'just set up my twttr'. आप भी देखिए दुनिया के पहले ट्वीट की वो झलक.
(Photograph:Agencies)
जुलाई 2006 में इसे लॉन्च किया गया. 15 जुलाई 2006 तक ट्विटर की माइक्रोब्लॉगिंग सेवा आधिकारिक रूप से आम जनता (ट्विटर यूजर्स) के लिए मुहैया हो गई. इसको लेकर किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए भी काम हुआ था. यानी ट्विटर क्या है? ये समझाने के लिए कंपनी के को-फाउंडर बिज स्टोन ने एक मजेदार YouTube वीडियो बनाया था. आगे चलकर अक्टूबर 2006 में विलियम्स, स्टोन और डोर्सी ने ओडियो के निवेशकों और शेयरधारकों से इसकी अधिकांश संपत्ति का अधिग्रहण कर लिया था क्योंकि ये कंपनी twttr से Twitter हो चुकी थी.
(Photograph:Agencies)
March 2007 में Twitter को 'Best Startup' के खिताब से नवाजा गया. 2012 तक, 100 मिलियन से अधिक यूजर ने एक दिन में 340 मिलियन ट्वीट पोस्ट किए और सर्विस ने प्रति दिन औसतन 6 बिलियन सर्च क्यूएरी को संभाला.
(Photograph:Agencies)
आगे चलकर अप्रैल 2007 में Twitter के को-फाउंडर Williams ने Dorsey को इसके CEO नियुक्त करने का ऐलान किया.
(Photograph:Agencies)
अगस्त 2007 में hashtag "#" का डेब्यू हुआ. माना जाता है कि इसकी शुरुआत एक यूजर Chris Messina ने की थी.
(Photograph:The New York Times)
अप्रैल 2009 में Ashton Kutcher और CNN के बीच ट्विटर पर विवाद छिड़ा था. इसमें दावा किया जा रहा था कि कौन पहले दस लाख फॉलोवर्स तक पहुंचेगा. इस रेस में आखिरकार Kutcher विजेता बने. ट्विटर का मूल प्रोजेक्ट कोड नाम twttr था, जो Twitter शब्द का छोटा संस्करण था. जैक डोर्सी ने खुद 'ट्विटर' शीर्षक की उत्पत्ति की व्याख्या की है...उन्होंने बताया था, 'हम ट्विटर शब्द के साथ आए थे जो बिल्कुल सही था. उस वक्त चिड़ियों की चहचहाहट भी हमारे ध्यान में थी.'
(Photograph:Agencies)
इस डील के डन होने की पुष्टि के बाद कहा जा रहा है कि ट्विटर की चिड़िया अब मस्क की चिड़िया बन गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़