ऐसी कौन सी मुश्किल में हैं फेसबुक के मालिक अरबपति मार्क जुकरबर्ग? बेचनी पड़ रही अपनी सोने की चेन
Advertisement
trendingNow12556650

ऐसी कौन सी मुश्किल में हैं फेसबुक के मालिक अरबपति मार्क जुकरबर्ग? बेचनी पड़ रही अपनी सोने की चेन

Mark Zuckerberg Charity: दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों के शुमार फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अपनी एक सोने की चैन बेच रहे हैं. इस चैन की ऑनलाइन नीलामी हो रही है.

ऐसी कौन सी मुश्किल में हैं फेसबुक के मालिक अरबपति मार्क जुकरबर्ग? बेचनी पड़ रही अपनी सोने की चेन

Mark Zuckerberg Donations: फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ साल 2024 में 211 बिलियन डॉलर यानी 17.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है. वे दुनिया को बेहतर बनाने के लिए अच्‍छी-खासी चैरिटी भी करते रहते हैं. साथ ही कई अन्‍य कारणों से भी चर्चा में बने रहते हैं. इस समय मार्क जुकरबर्ग की एक सोने की चेन जबरदस्‍त तरीके से चर्चा में आ गई है. इसकी वजह यह है कि जुकरबर्ग इस चेन को नीलामी के जरिए बेच रहे हैं. जबकि उन्‍होंने खुद कहा है कि इस चेन से उनका गहरा इमोशनल कनेक्‍शन है.

यह भी पढ़ें: समुद्र में 3 दिन तक फंसी रही 11 साल की बच्‍ची, फिर हुआ एक चमत्‍कार और बच गई जान

33 लाख के पार जा चुकी है बोली

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपनी गोल्ड प्लेटेड क्यूबन लिंक चैन की नीलामी ऑनलाइन कर रहे हैं. जिसकी बोली अब तक $40,000 (लगभग ₹33 लाख) के पार जा चुकी है. लेकिन इसकी बोली अभी और बढ़ने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें: 12 साल की बेटी के रेपिस्ट से बदला लेने कुवैत से भारत आया पिता, कत्‍ल करके वापस लौटा

हाल ही में जुकरबर्ग ने खुलासा किया कि वह इस चेन पर यहूदी प्रार्थना 'मी शेबेइराख' (Mi Shebeirach) उकेरने की योजना बना रहे हैं. वो रोजाना रात को यह प्रार्थना अपनी बेटियों को गाकर सुनाते हैं. इस प्रार्थना का संदेश है, "हम अपने जीवन को एक आशीर्वाद बनाने का साहस रखें."

यह भी पढ़ें: अगर न्‍यूक्लियर वार हो जाए तो भी इन जगहों पर नहीं होगा असर, ये हैं दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहें

क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट्स की जाएगी फंडिंग

इस नीलामी से मिलने वाली पूरी रकम इन्फ्लेक्शन ग्रांट्स (Inflection Grants) को जाएगा. Inflection Grants एक परोपकारी पहल है, जिसका उद्देश्य उन व्यक्तियों और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिन्‍हें पारंपरिक वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त कर पाते. इस कार्यक्रम के तहत $2,000 (लगभग ₹1.6 लाख) के माइक्रो-ग्रांट्स दिए जाते हैं.

जुकरबर्ग वीडियो के जरिए साबित करेंगे प्रामाणिकता

6.5 मिमी की यह सोने की वर्मेल चैन जुकरबर्ग के हाल के स्टाइल प्रयोगों का हिस्सा है. साथ ही इससे उनका इमोशनल कनेक्‍शन भी है. बोली जीतने वाले को केवल चैन ही नहीं, बल्कि मार्क जुकरबर्ग का एक व्यक्तिगत तौर पर बनाया हुआ वीडियो भी मिलेगा, जो इस चैन की प्रामाणिकता को साबित करेगा.

 

Trending news