US: पिता ने मजाक में कराया बेटे का DNA टेस्ट, रिजल्ट देख छूट गए पसीने
Advertisement
trendingNow1975232

US: पिता ने मजाक में कराया बेटे का DNA टेस्ट, रिजल्ट देख छूट गए पसीने

DNA Test के बाद सदमे में रहे माता-पिता ने ये सच्चाई अपने बेटे को एक साल बाद बताई, जिसके बाद उसके जैविक पिता की तलाश की जा रही है.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: अमेरिका के एक शख्स को मजाक-मजाक में बेटे का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराने के बाद ऐसी सच्चाई पता चली, कि उसके पसीने छूट गए. 12 साल के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद वह समझ नहीं पा रहा है कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हुआ. दरअसल जिसे वह खुद का बेटा समझ रहा था, उसकी डीएनए टेस्ट में सच्चाई कुछ और निकली.

  1. बेटे की DNA टेस्ट रिपोर्ट से हैरत में पिता
  2. DNA टेस्ट रिपोर्ट ने छीनीं परिवार की खुशियां
  3. IVF के दौरान Fusion में हुई बड़ी गलती 

DNA टेस्ट में पता चली ये असलियत

अमेरिका के उटाह निवासी कपल डोना और वन्नेर जॉनसन के साथ सबसे बड़ा मजाक हुआ. दो बेटों के पिता वन्नेर जॉनसन ने 12 साल बाद मजाक में जब बड़े बेटे का डीएनए टेस्ट कराया, तो पता चला कि वह उसका बेटा नहीं है. इस कन्फ्यूजन का कारण है, IVF के दौरान Fusion में हुई गलती. 

IVF के जरिए प्रेग्नेंट हुई डोना 

दरअसल डोना और वन्नेर जॉनसन दूसरे बेटे की चाहत में साल 2007 में IVF का सहारा लिया. IVF के जरिए डोना प्रेग्नेंट हुईं. दो बच्चों के साथ डोना और वन्नेर जॉनसन खुशहाल परिवार की तरह जीवन बिता रहे थे, लेकिन एक दिन मजाक में उन्होंने अपने दूसरे बेटे का DNA टेस्ट कराया. डीएनए टेस्ट के रिजल्ट ने वानेर के चेहरे मुस्कान छीन ली.

यह भी पढ़ें; बॉयफ्रेंड ने सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड से की ऐसी 'हरकत', अब बाकी लड़कियों को कर रही अलर्ट

क्लिनिक पर केस दर्ज

रिपोर्ट देखने के बाद कपल ने उस क्लिनिक पर केस दर्ज कराया, जहां से आईवीएफ कराया गया था. nzherald.co.nz ने वेबसाइट ABC4.com के हवाले से लिखा, DNA टेस्ट रिपोर्ट में मां के नाम में डोना का नाम और पिता के नाम में Unknown लिखा था. यह देखकर दंपति को झटका लगा. जब मामले की जांच की गई, तो पता चला कि एक फ्यूजन में मिस्टेक हो गई और डोना के एग किसी और के स्पर्म से फ्यूज हो गए.

LIVE TV

Trending news