कैदियों से Physical Relation बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरती थी ये Female Officer, 11 को बनाया हवस का शिकार
Advertisement
trendingNow1934956

कैदियों से Physical Relation बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरती थी ये Female Officer, 11 को बनाया हवस का शिकार

कैलिफोर्निया की जेल में तैनात महिला अधिकारी टीना गोंजालेज के कारनामों का जब खुलासा हुआ, तो वरिष्ठ अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद जब मामले की जांच हुई तो और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. टीना ने करीब एक दर्जन कैदियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.   

टीना गोंजालेज (फोटो: NY Post)

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में एक महिला जेल अधिकारी (Woman Jail Officer) को कैदियों से यौन संबंध बनाने के आरोप में सजा सुनाई गई है. महिला ने करीब एक दर्जन कैदियों से रिश्ते बनाए थे. जेल में तैनात रही इस करेक्शन ऑफिसर (Corrections Officer) के कारनामों का जब खुलासा हुआ, तो हर कोई भौचक रह गया. महिला के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरी जीवन में ऐसी जेल अधिकारी नहीं देखी.    

  1. कैलिफोर्निया की जेल में तैनात थी टीना गोंजालेज 
  2. कैदियों को शराब भी मुहैया कराती थी अधिकारी
  3. मई में खुलासे के बाद किया गया था गिरफ्तार

तरह-तरह के हथकंडे अपनाती थी
 

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल भेजी गई 26 वर्षीय करेक्शन अधिकारी टीना गोंजालेज (Tina Gonzalez) कैदियों के साथ संबंध बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल करती थी. यहां तक कि उसने अपनी पेंट में भी छेद करवा रखा था, ताकि आसानी से इंटिमेट हो सके. गोंजालेज ने अपने कार्यकाल के दौरान जेल में बंद 11 अपराधियों से सेक्स किया था. 

ये भी पढ़ें -Viral News: लड़का पार्क में खुलेआम कॉलगर्ल के साथ बना रहा था संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा

Boss को नहीं हुआ विश्वास
 

टीना गोंजालेज के पूर्व बॉस असिस्टेंट शेरिफ स्टीव मैककॉमस (Assistant Sheriff Steve McComas) ने कोर्ट को टीना की करतूतों के बारे में बताते हुए कहा कि अपनी 26 सालों की नौकरी के दौरान उन्होंने कई बेहद घृणित चीजें देखीं, लेकिन टीना ने कैदियों के साथ जो किया वो वाकई चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे इस बारे में पता चला तो विश्वास ही नहीं हुआ, केवल बीमार मानसिकता वाला शख्स ही ऐसा कर सकता है. टीना गोंजालेज ने पूरे पुलिस विभाग का नाम बदनाम किया है’. 

कैदियों को दिया था Mobile 
 

पूर्व करेक्शन ऑफिसर टीना गोंजालेज को मई में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने अदालत को बताया कि टीना ने हिरासत में रखे गए कैदियों के साथ भी संबंध बनाए थे. वह जेल में कैदियों को शराब और मोबाइल भी मुहैया कराती थी. गोंजालेज के अधिकारियों ने उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने केवल सात महीने की सजा सुनाई.  

ऐसे हुआ Case का खुलासा
 

टीना गोंजालेज की करतूत का खुलासा खुद कैदियों ने किया. दरअसल, महिला अधिकारी के कई कैदियों के साथ संबंध होने की बात पूरी जेल में फैल गई थी. कैदी इस बारे में कानाफूसी करने लगे थे, जिससे ये बात दूसरे अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की तो आरोपों को सही पाया. शुरुआत में टीना ने सभी आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में उसने कैदियों से सेक्स की बात स्वीकार कर ली.  

 

Trending news