Afghanistan: आखिरकार साफ हुई तालिबानी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Advertisement

Afghanistan: आखिरकार साफ हुई तालिबानी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें किसे मिला कौन सा विभाग

अफगानिस्तान (Afghanistan) में आखिरकार तालिबान (Taliban) का सरकार गठन का काम पूरा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद संगठन के दूसरे कार्यकाल की धुंधली तस्वीर साफ हो गई है.

फाइल फोटो

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में आखिरकार तालिबान (Taliban) का सरकार गठन का काम पूरा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद संगठन के दूसरे कार्यकाल की धुंधली तस्वीर साफ हो गई है. वहीं इसी बीच काबुल (Kabul) में बैठे नेताओं ने जनता को जरूरी सेवाएं मुहैया कराने के नाम पर नई सरकार का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया है.

  1. फाइनल हुई तालिबानी कैबिनेट की सूरत
  2. विभागों का बंटवारा हुआ साफ हुई स्थिति
  3. महिलाओं-मीडिया कर्मियों के लिए बयान

उप सूचना मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद का बयान

तालिबान सरकार में उप सूचना मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान सरकार की फाइनल कैबिनेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. इस बार की सरकार में कुछ अल्पसंख्यकों को जगह देकर तालिबान ने अपने ऊपर लग रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. नई कैबिनेट से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुजाहिद ने उम्मीद जताई कि उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनके मंत्रिमंडल को मान्यता देगा.

ये भी पढ़ें- UN के मंच से दुनिया को संबोधित करने की चाहत, तालिबान ने कहा- प्रवक्ता शाहीन को बनाएं राजदूत

अर्थव्यवस्था पर चर्चा

इसी दौरान मुजाहिद ने देश की माली हालत पर भी चर्चा करते हुए कहा कि घरेलू राजस्व बुनियादी जरूरतों के लिए पर्याप्त हो सकता है. वहीं बाकी कामों के लिए फंड का इंतजाम करने की योजना बन रही है. मुजाहिद ने कहा हम सभी राजनयिक माध्यमों का इस्तेमाल अफगान संपत्ति को मुक्त करने के लिए कर रहे हैं. मुजाहिद ने ये भी कहा, 'काबुल हवाई अड्डे का मुख्य राडार पूरी तरह खराब हो गया है और इसकी मरम्मत के बाद अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी. 

महिलाओं-मीडिया कर्मियों को मिलेगा हक?

वहीं महिला मामलों के मंत्रालय और लड़कियों की शिक्षा के बारे में पूछे जाने पर, मुजाहिद ने कहा कि कार्यवाहक कैबिनेट काम और शिक्षा के लिए महिलाओं की मांगों को पूरा करने के लिए काम कर रही है ताकि लड़कियां अपनी शिक्षा फिर से शुरू कर सकें. तालिबानी मंत्री ने कहा, 'हमारे लिए मीडिया महत्वपूर्ण है. हम मीडिया का समर्थन करते हैं. हालांकि प्रांतों में कुछ समस्याएं हैं जिनका समाधान किया जा रहा है.' 

fallback

ये भी पढ़ें- Taliban को नहीं रास आया पाकिस्तान का दखल, जानें ISI चीफ के खिलाफ क्या बोला भड़का कमांडर

कार्यवाहक कैबिनेट के नए रहनुमा

• हाजी नूरुद्दीन अज़ीज़ी, कार्यवाहक वाणिज्य मंत्री

• हाजी मोहम्मद बशीर, उप मंत्री वाणिज्य

• हाजी मोहम्मद अजीम सुल्तानजादा, उप वाणिज्य मंत्री

• कलंदर एबाद, कार्यवाहक जन स्वास्थ्य मंत्री

• अब्दुलबारी उमर, उप जन स्वास्थ्य मंत्री

• मोहम्मद हसन घियासी, उप जन स्वास्थ्य मंत्री

• मुल्ला मोहम्मद इब्राहिम, सुरक्षा के लिए आंतरिक मामलों के उप मंत्री

• मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर, उप रक्षा मंत्री

• नज़र मोहम्मद मुतममीन, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यवाहक प्रमुख

• मुजीबुर्रहमान उमर, उप ऊर्जा और जल मंत्री

• गुलाम घौस, आपदा प्रबंधन उप मंत्री

• मोहम्मद फकीर, केंद्रीय सांख्यिकी प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष

• हाजी गुल मोहम्मद, सीमा और आदिवासी मामलों के उप मंत्री

• गुल जरीन कोचाई, सीमा और आदिवासी मामलों की उप मंत्री

• अर्साला खरोती, शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मामलों की उप मंत्री

• लोतफुल्ला खैरख्वा, उप उच्च शिक्षा मंत्री

• नजीबुल्लाह, परमाणु ऊर्जा विभाग के निदेशक

ये भी पढे़ं- तालिबान का महिला विरोधी चेहरा फिर आया सामने, पाबंदी लगाने के लिए बनाया अलग मंत्रालय

Trending news