अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार गठन यानी पदों के बंटवारे के बीच तालिबान (Taliban) की पाकिस्तान से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप भी इस बात की ओर इशारा कर रही है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार गठन यानी पदों के बंटवारे के बीच तालिबान (Taliban) की पाकिस्तान से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप भी इस बात की ओर इशारा कर रही है. इस ऑडियो में एक तालिबानी कमांडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने इंटरनेशनल लेवल पर उसकी साख खराब कर दी है. इस ऑडियो क्लिप में राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का भी जिक्र है, ऐसी कुछ घटनाओं का जिम्मेदार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ फैज हमीद को बताया जा रहा है.
ऑडियो से संकेत मिलते हैं कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव कैबिनेट में पद और ISI प्रमुख के दखल को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैज हमीद ने हक्कानी और क्वेटा शुरा से कुछ नामों की पेशकश की थी. इससे भड़के तालिबानी कमांडर ने कहा, 'पंजाबी जनरल फैज हमीद ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है.' वहीं सूत्र बताते हैं कि काबुल पहुंचे ISI चीफ ने सिर्फ हक्कानी और क्वेटा शुरा के लोगों को कैबिनेट सदस्य बनाने पर मजबूर किया था.
तालिबान ने पहले कहा था कि वे एक व्यापक आधारित सरकार बनाएंगे, जिसमें तजिक, उजबेक और अल्पसंख्यक हजारा नए कैबिनेट में शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल करने के लिए उन्होंने कुछ पुराने राजनेताओं को भी शामिल करने की योजना बनाई थी. ऑडियो इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि राष्ट्रपति भवन में तालिबान कमांडर और ISI प्रमुख के बॉडीगार्ड्स के बीच हुई गोलीबारी फैज हमीद के कारण हुई थी.
ये भी पढ़ें- Kashmir का Pakistan पर फर्जी प्रोपेगेंडा, ISIS को लेकर भारत पर लगाए ये गंभीर आरोप
अफगानिस्तान की कैबिनेट अब पब्लिक डोमेन में है. दुनिया जानती है कि हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक का बेटा सिराजुद्दीन हक्कानी भी सरकार में शामिल है. इस संगठन को वॉशिंगटन ने आतंकी समूह घोषित किया है. अल-कायदा (AQ) से तार जुड़े होने की वजह से सिराजुद्दीन FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी है.
जबकि खबरें ये भी आ रही थीं कि दोहा में बैठी तालिबान की टीम देश का नेतृत्व संभालने के लिए कुछ सामान्य चेहरे और अन्य हालात संभालने के लिए कुछ कट्टरपंथियों को कैबिनेट में रखना चाहती थी. ऐसे में काबुल पहुंचे आईएसआई चीफ ने उनकी इस सोंच पर पानी फेर दिया.
In this audio file that was leaked, Mullah Fazel Akhund mentions about fight took place inside Arg Palace.https://t.co/4Jnlown6np
— Natiq Malikzada (@natiqmalikzada) September 12, 2021
दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर पाकिस्तान की भूमिका शुरुआत से ही संदिग्ध रही है. वहीं बात निकली तो दूर तक गई और फेसबुक पर सामने आए वायरल ऑडियो को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया.
LIVE TV