अंतरिक्ष में जाने की परीक्षा पास करने वाली पहली अमेरिकी महिला का निधन
Advertisement
trendingNow1517920

अंतरिक्ष में जाने की परीक्षा पास करने वाली पहली अमेरिकी महिला का निधन

1961 में कॉब समेत 13 महिलाएं कठिन शारीरिक परीक्षा में पास हुईं थीं और उन्हें मरकरी 13 के रूप में जाना जाता है.ः

जेरी कॉब पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं.

नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्रा के लिए परीक्षा पास करने वाली अमेरिका की पहली महिला जेरी कॉब का निधन हो गया. वह 88 वर्ष की थीं.

कॉब 1961 में अंतरिक्ष यात्री की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली पहली महिला बनी थीं लेकिन उन्हें कभी अंतरिक्ष यात्रा का अवसर नहीं मिल पाया.

जेरी कॉब पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं.

पत्रकार और कॉब के परिवार के प्रवक्ता माइल्स ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार को बताया कि कॉब का 18 मार्च को निधन हो गया.

1961 में कॉब समेत 13 महिलाएं कठिन शारीरिक परीक्षा में पास हुईं थीं और उन्हें मरकरी 13 के रूप में जाना जाता है.

कॉब ने अंतरिक्ष यात्रियों के चयन पर सदन की एक विशेष उपसमिति के समक्ष कहा था, 'हम केवल भेदभाव के बिना देश के अंतरिक्ष भविष्य में जगह चाहती हैं'.

Trending news