कॉलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने डेमोक्रेटिक की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश करने की सोमवार को घोषणा की.
Trending Photos
वॉशिंगटन : कॉलोराडो के पूर्व गवर्नर जॉन हिकेनलूपर ने डेमोक्रेटिक की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पेश करने की सोमवार को घोषणा की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 राष्ट्रपति चुनाव में टक्कर देने के लिए सामने आए वह दूसरे गवर्नर और 14वें उम्मीदवार हैं.
व्हाइट हाउस जाने की है ख्वाहिशःहिकेनलूपर
हिकेनलूपर (67) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह व्हाइट हाउस जाना चाहते हैं " क्योंकि हम एक संकट का सामना कर रहे हैं जो हमारी हर चीज के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है.’’
अमेरिका में अब तक संभाल चुके हैं ये पद
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने बार-बार यह साबित किया है कि मैं लोगों को एकसाथ ला सकता हूं ताकि वह प्रगतिशील बदलाव आ सके जिसे करने में अमेरिका अबतक विफल रहा है . हिकेनलूपर 2003 से 2011 तक डेनवर के मेयर रहे हैं और 2011 से जनवरी 2019 तक कॉलोराडो के गवर्नर के तौर पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी.
(इनपुटःभाषा)