Donald Trump angry: व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी ने किया खुलासा, गुस्से में ऐसी चीजें करते थे ट्रंप
Advertisement
trendingNow11237416

Donald Trump angry: व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी ने किया खुलासा, गुस्से में ऐसी चीजें करते थे ट्रंप

Former President Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा. उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी विवादों से नाता छूट नहीं रहा है. उनका नाम आजकल कैपिटल हिल्स में हुए दंगों (capitol hills riots) में सामने आ रहा है. इसी बीच व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी ने ट्रंप को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

फाइल फोटो

Former President Donald Trump anger: व्हाइट हाउस (White House) में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कर्मचारी ने कहा कि जब पूर्व राष्ट्रपति को यह पता चला कि तत्कालीन अटॉर्नी जनरल (attorney general) ने चुनाव में धांधली के उनके दावों को सार्वजनिक रूप से नकार दिया है, तब ट्रंप ने अपने खाने की थाली इतनी जोर से फेंकी कि वह दीवार से टकरा कर टूट गई और केचप फैल गया.

मेटल डिटेक्टर हटाने का आदेश

इसके अलावा उन्होंने 6 जनवरी 2021 को अपने कर्मचारियों को आदेश दिया था कि मेटल डिटेक्टर हटा लिए जाएं, ताकि वॉशिंगटन (Washington) में भाषण के लिए एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों को दिक्कत न हो. हालांकि, कुछ के पास हथियार थे, मगर ट्रंप ने कहा कि वे किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं आए थे.

कैपिटल हिल्स से ले जाते समय गुस्सा

उसी दिन, जब उन्हें कैपिटल की बजाय व्हाइट हाउस ले जाया जा रहा था, तब वह क्रोधित हो गए और कहा कि मैं राष्ट्रपति हूं. मुझे अभी कैपिटल ले चलो. इसके बाद ट्रंप ने वाहन की स्टीयरिंग अपने हाथ में ले ली. एक बिजनेसमैन के रूप में ट्रंप के गुस्से की चर्चा हर तरफ रही, लेकिन राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान किसी ने इसका जिक्र नहीं किया था.

ट्रंप खो बैठते थे आपा

तत्कालीन राष्ट्रपति के कार्यकाल के समय व्हाइट हाउस की कर्मचारी रही कैसीडी हचिन्सन ने सुनवाई के दौरान उक्त बातों का खुलासा किया. हचिन्सन ने कुछ तथ्यों का खुलासा किया और कहा कि कार्यकाल के अंतिम दिनों में ट्रंप किस तरह आपा खो बैठते थे.

कैपिटल दंगों की हो रही है जांच

व्हाइट हाउस की पूर्व कर्मचारी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को पता था कि उनके समर्थकों के पास हथियार हैं, जिन्होंने बाद में कैपिटल में दंगे किये थे. यह बयान ऐसे समय आया है जब न्याय मंत्रालय कैपिटल में हुए दंगे की घटना की जांच का दायरा बढ़ा रहा है, लेकिन अभी यह निश्चित नहीं है कि ट्रंप पर आपराधिक मामला चलेगा या नहीं.

अभी ट्रंप पर मामला चलाने को लेकर स्थिति नहीं स्पष्ट

यह स्पष्ट नहीं है कि अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड का विभाग ट्रंप के विरुद्ध आपराधिक मामला चलाएगा या नहीं पर कुछ कानून विशेषज्ञों का मानना है कि हचिन्सन के बयान से अभियोजकों को इस मसले पर आगे बढ़ने में और तथ्यात्मक जानकारी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Airbnb: अब पार्टी के लिए किराए पर नहीं मिल पाएंगे रूम, इस ऑनलाइन कंपनी ने लिया कड़ा फैसला

LIVE TV

Trending news