US Shooting: स्कूल में चल रही थीं गोलियां, बाहर रिपोर्टिंग करती रही मां, बेटे को सलामत देखा तो हुआ ऐसा
topStories1hindi1626799

US Shooting: स्कूल में चल रही थीं गोलियां, बाहर रिपोर्टिंग करती रही मां, बेटे को सलामत देखा तो हुआ ऐसा

Emotional Video: अमेरिकी स्कूलों में फायरिंग (US School firing) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी डेनवर हाईस्कूल में हुई गोलीबारी के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस हमले को कवर कर रही रिपोर्टर मां का बच्चा उसी स्कूल के अंदर मौजूद था जहां ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थी. 

US Shooting: स्कूल में चल रही थीं गोलियां, बाहर रिपोर्टिंग करती रही मां, बेटे को सलामत देखा तो हुआ ऐसा

Reporter hug son live on air: इंसान अपनी जिम्मेदारियों और पेशे की मजबूरी के चलते अक्सर फैमिली को टाइम नहीं दे पाता है. हालांकि जब बात एक महिला खासकर मां की आती है, तब वो पता नहीं कैसे मल्टी टास्किंग एक्सपर्ट बनकर अपनी जिंदगी की हर जिम्मेदारी एक ही समय पर बखूबी निभा लेती है. यहां बात अमेरिका की एक टीवी रिपोर्टर मॉम (Mother) एलिसिया एक्यूना (Alicia Acuna) की जब लाइव रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें ये पता चला कि उनका बेटा सुरक्षित है तो वो खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने चैनल पर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अपने बेटे को गले लगा लेती है.


लाइव टीवी

Trending news