Israel-Hamas War: वीडियो 12 नवंबर का है, जिसमें पड़ोसी हाथ में बच्चे को पकड़कर पिछली रात का भयावह मंजर बयान कर रहा है. दुखी हालत में उसने कहा, 'यह बच्चा अपने परिवार में अकेला बचा है. पूरा परिवार खत्म हो चुका है. यह बच्चा पूरी तरह जल चुका है. यह इकलौता बचा है.'
Trending Photos
Israel-Gaza War: गाजा में इजरायल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजरायल ने लगातार एयर स्ट्राइक्स कर गाजा को मलबे में तब्दील कर दिया है. हाल ही में नॉर्दर्न गाजा में इजरायल की एयरस्ट्राइक्स में एक बच्चे का पूरा परिवार खत्म हो गया है. अब अपने परिवार में वह इकलौता बचा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उसका पड़ोसी उसे हाथों में उठाए नजर आया, जबकि बेत हनून में बाकी लोग इजरायल की बमबारी से बचने के लिए इलाका छोड़कर चले गए हैं.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो 12 नवंबर का है, जिसमें पड़ोसी हाथ में बच्चे को पकड़कर पिछली रात का भयावह मंजर बयान कर रहा है. दुखी हालत में उसने कहा, 'यह बच्चा अपने परिवार में अकेला बचा है. पूरा परिवार खत्म हो चुका है. यह बच्चा पूरी तरह जल चुका है. यह इकलौता बचा है.'
अचानक इजरायल ने बोल दिया हमला
पड़ोसी ने बताया कि कैसे इजरायली सेना ने इलाके पर हमला बोल दिया और बमबारी के बीच ही परिवारों को वहां से भागना पड़ा. उसने कहा, 'अचानक से वे भारी गोलीबारी और धमाकों के बीच हमारे घरों में घुसे. यह बच्चा ही सिर्फ जिंदा बचा है.'
इलाके में मलबे के बीच इस बच्चे को रेस्क्यू किया गया. गाजा सिविल डिफेंस के मुताबिक बेत हानून में इजरायल की एयरस्ट्राइक्स में 15 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों परिवारों को शहर छोड़कर जाना पड़ा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों परिवार अब शहर से पलायन कर रहे हैं, क्योंकि इजरायली सेना अपना हमला जारी रखे हुए है और नागरिकों को उनके घरों से बाहर निकाल रही है.
जो मिला, वही लेकर भागे लोग
लोग जो भी पैक कर पा रहे हैं, वो सामान अपने साथ लेकर जा रहे हैं. चाहे वो साइकिल हो या फिर व्हीलचेयर्स..लोग डर मारे जान बचाकर भाग रहे हैं. एक महिला ने बताया, 'कल वे हमारे लिए आटा लाए और आज सुबह, हमें जाने के लिए कह दिया. इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद से हम सोए नहीं हैं. उन्होंने हमारे घर के साइड वाले घर पर हमला किया, हमें घेर लिया. बंदूक हाथों में लेकर हमारे घरों में रेड डाली और हमें जबरदस्ती जाने को कह दिया.'
यह जबरन निकासी ऐसे वक्त पर की गई जब एक महीने से ज़्यादा समय बाद पहली मानवीय सहायता ट्रक बेत हनून पहुंची, जहां लोगों के लिए भोजन और अन्य सामग्रई पहुचाई गईं. सहायता पहुंचाने वाले विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है, परिवारों पर आगे की सैन्य कार्रवाई की धमकी के तहत भागने का दबाव डाला जा रहा है. इजरायली सेना ने बताया कि उसके सैनिक बेत हनून में पहुंच गए हैं, जहां हाल ही में मानवीय सहायता बांटी गई थी.