चीन के तिब्बत और नेपाल सीमा क्षेत्र जिलॉन्ग पोर्ट में हुआ जिलॉन्ग वॉकिंग सम्मेलन
Advertisement

चीन के तिब्बत और नेपाल सीमा क्षेत्र जिलॉन्ग पोर्ट में हुआ जिलॉन्ग वॉकिंग सम्मेलन

शिगात्से में स्थित जिलॉन्ग पोर्ट चीन के तिब्बत के इतिहास में नेपाल के सबसे बड़े भूमि व्यापार पोर्ट में से एक है. बताया जाता है कि वर्तमान वॉकिंग सम्मेलन में कुल 24 किमी. पैदल चलना है

चीन के तिब्बत और नेपाल सीमा क्षेत्र जिलॉन्ग पोर्ट में हुआ जिलॉन्ग वॉकिंग सम्मेलन

बीजिंग : तिब्बत(Tibet) के जिलॉन्ग में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सीमा व्यापार सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव की मुख्य गतिविधियों में से एक जिलॉन्ग वॉकिंग सम्मेलन 23 अक्टूबर को चीन(China) के तिब्बत और नेपाल(Nepal) की सीमा क्षेत्र जिलॉन्ग पोर्ट में आयोजित हुआ. पैदल यात्रा में 100 से अधिक उत्साहियों ने हिस्सा लिया.

LIVE TV...

शिगात्से में स्थित जिलॉन्ग पोर्ट चीन के तिब्बत के इतिहास में नेपाल के सबसे बड़े भूमि व्यापार पोर्ट में से एक है. बताया जाता है कि वर्तमान वॉकिंग सम्मेलन में कुल 24 किमी. पैदल चलना है, जिस दौरान झील और वनस्पति आदि का सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.

Trending news