डेनमार्क की न्‍यूज एजेंसी पर Hackers का हमला, मांगी फिरौती
Advertisement
trendingNow1793342

डेनमार्क की न्‍यूज एजेंसी पर Hackers का हमला, मांगी फिरौती

डेनमार्क की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी पर इस हफ्ते हैकर्स ने हमला किया जिस वजह से उसकी सेवाएं कम से कम एक और दिन प्रभावित रहेंगी.

डेनमार्क की न्‍यूज एजेंसी पर Hackers का हमला, मांगी फिरौती

कोपनहेगनः डेनमार्क की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी पर इस हफ्ते हैकर्स ने हमला किया जिस वजह से उसकी सेवाएं कम से कम एक और दिन प्रभावित रहेंगी. एजेंसी ने लॉक किया गया डेटा खोलने के लिए हैकर्स को फिरौती देने से इनकार कर दिया है.  

एजेंसी के CEO ने किया फिरौती की रकम का खुलासा
समाचार एजेंसी ” रिट्ज़ाउ” के सीईओ लार्स वेस्टरलोके ने यह नहीं बताया कि फिरौती में कितनी रकम मांगी गई थी, क्योंकि हमला करने वालों ने एक संदेश के साथ एक फाइल छोड़ी है लेकिन उसे एजेंसी ने अपने सलाहकारों की सलाह के बाद खोला नहीं है. ” रिट्ज़ाउ” डेनमार्क के मीडिया को समाचार और फोटो सेवा उपलब्ध कराती है. उसका कहना है कि उसने ग्राहकों के लिए अपनी आपात सेवा को छह ब्लॉगों पर स्थानांतरित कर दिया है.

100 सर्वर्स पर हैकर का अटैक
वेस्टरलोके ने कहा ‘‘ अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो हमारी सेवाएं गुरुवार तक धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी. ’’ उन्होंने कहा कि ” रिट्ज़ाउ” के 100 सर्वर में से हमले की वजह से लगभग 25 सर्वर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसकी वजह से संपादकीय प्रणाली को बंद करना पड़ा. यह हमला मंगलवार से शुरू हुआ था और इसके पीछे कौन है, इसकी जानकारी नहीं है. ” रिट्ज़ाउ” की स्थापना 1866 में हुई थी. 

 

Trending news