गाजा पट्टी पर अब नहीं होंगे हमले! हमास और इजरायल ने किया ये समझौता
Advertisement
trendingNow1739339

गाजा पट्टी पर अब नहीं होंगे हमले! हमास और इजरायल ने किया ये समझौता

गाजा में इजरायली नाकेबंदी की वजह से सिर्फ 4 घंटे बिजली की सप्लाई थी. यही नहीं, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब इजरायल गाजा के 20 लाख लोगों की जिंदगी आसान कर देगा.

आए दिन होने वाले हमलों से परेशान थे दोनों पक्ष (फाइल फोटो)

गाजा शहर: फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर शासन करने वाले इस्लामिक संगठन हमास और इजरायल के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक दोनों ही पक्ष अब एक दूसरे पर हमले नहीं करेंगे. इसके बदले में इजरायल भी गाजा पट्टी की नाकेबंदी खत्म करेगा, साथ ही कुछ अन्य छूट भी देगा. ये समझौता कतर ने कराया है, जिस पर दोनों ही पक्ष सहमत हैं. इसी समझौते के साथ पिछले तीन सप्ताह से दोनों पक्षों में चल रही लड़ाई भी रुक गई है.

  1. इजरायल-हमास में शांति समझौता
  2. गजा पट्टी की नाकेबंदी खोलेगा इजरायल
  3. इजरायल पर किसी तरह का हमला नहीं करेगा हमास

पिछले 6 अगस्त से दोनों पक्षों में हो रही थी लड़ाई
हमास की तरफ से गुब्बारे में विस्फोटक भरकर इजरायल भेजे जाने और विस्फोट से उड़ा देने के मामले बढ़ने के बाद से इजरायल लगातार इन हमलों का जवाब दे रहा था. बीते 6 अगस्त से इजरायल हर रोज दर्जनों रॉकेट हमले गाजा की ओर कर रहा था. दरअसल, हमास ने इजरायल पर हमले की जो रणनीति बनाई थी, वो बेहद अलग थी. इसमें इजरायल के अंदर कंडोम, गुब्बारे और प्लास्टिक बैग में भरकर विस्फोटक और क्रूड ऑयल भेजे जाते थे, जिनकी वजह से इजरायल में कम से कम 400 आगजनी की घटनाएं हुई थीं. यही नहीं, हमास की तरफ से रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल लगातार मिसाइल से हमले भी कर रहा था. लेकिन अब ये सब रुक जाएगा.

कतर की अगुवाई में मिश्र के प्रतिनिधिमण्डल ने कराई डील
मिश्र के प्रतिनिधिमंडल ने हमास और इजरायल के बीच इस बातचीत को कराने का जिम्मा उठाया था. जिसके तहत हमास को बड़ी सफलता मिली. अब इजरायल न सिर्फ गाजा पट्टी की पिछले 13 साल से चल रही नाकेबंदी को खोलेगा, बल्कि तेल और बिजली सप्लाई भी सुनिश्चित करेगा और गाजा के समुद्री सीमा को भी खोल देगा. इसके बदले में हमास इजरायल पर किसी तरह का कोई हमला नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- UNSC में व्यापक बदलाव चाहते हैं जी-4 देश, चीन पर साधा जमकर निशाना

अभी तक गजा में किस तरह की थी रोक?
गाजा में इजरायली नाकेबंदी की वजह से सिर्फ 4 घंटे बिजली की सप्लाई थी. यही नहीं, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई भी नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब इजरायल गाजा के 20 लाख लोगों की जिंदगी आसान कर देगा.

इजरायल ने क्या कहा?
हमास जब तक इस समझौते का पालन करेगा, इजरायल भी इस समझौते के पालन को प्रतिबद्ध रहेगा. गाजा पट्टी से होने वाला एक भी हमला इस समझौते को तोड़ देगा.

हमास ने क्या कहा?
हमास ने इस समझौते पर खुशी जताई. हालांकि हमास कुछ और भी मांग कर रहा है. हमास चाहता है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद इजरायल गाजा के लोगों के लिए बाहर जाने का पास भी जारी करे. ताकि गाजा पट्टी के लोग फिलिस्तीन में दूसरी जगहों पर भी जा सकें या इजरायल में ही कोई काम कर सकें. इसके अलावा हमास गाजा के इंडस्ट्रियल एरिया को भी बढ़ाना चाहता है.

इजरायल ने क्यों की थी नाकेबंदी?
आपको बता दें कि हमास ने गाजा पट्टी पर कब्जे के बाद इजरायल पर हमला बोल दिया था. साल 2007 से ही दोनों पक्षों में लड़ाई जारी थी और इजरायल ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी थी. इस बीच साल 2008, 2012 और 2014 में दोनों पक्षों में खुलकर लड़ाई भी हुई थी, जिसमें भारी हथियारों यहां तक कि टैंकों का भी इस्तेमाल किया गया था. हालांकि दोनों ही पक्षों में अस्थायी शांति समझौते हुए थे, लेकिन पिछले तीन सप्ताह से दोनों पक्षों में फिर से खूनी लड़ाई शुरू हो गई थी, जिस पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है.

VIDEO

Trending news