कभी अजगर को खून की उल्टी करते देखा है? नहीं तो यहां देखिए
Advertisement
trendingNow1992094

कभी अजगर को खून की उल्टी करते देखा है? नहीं तो यहां देखिए

Weird News: एक शख्स ने कहा कि उसे सांपों से बहुत डर लगता है. वो सांप के बारे में सोचकर ही डर जाता है. वो अपने ही घर में कैद होकर रह गया है. वो बाहर नहीं निकलना चाहता है.

अजगर (प्रतीकात्मक फोटो) | फोटो साभार: PTI

लंदन: हो सकता है कि आपने अपनी जिंदगी में कई जहरीले सांपों को देखा होगा, उन्हें लड़ते हुए देखा होगा, शिकार करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को खून की उल्टी (Python Vomits Blood) करते हुए देखा है. हां ऐसा यूनाइटेड किंगडम (UK) के श्रोपशायर (Shropshire) में हुआ है. यहां एक अजगर सड़क पर खून की उल्टी करते हुए देखा गया.

  1. दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया अजगर
  2. इलाके में है दहशत का माहौल
  3. देर रात हो गई अजगर की मौत

अचानक खून की उल्टी करने लगा अजगर

द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जब लोगों ने अजगर को खून की उल्टी करते हुए देखा तो उन्होंने रिस्पॉन्स टीम को फोन किया. शुरुआती जांच में पता चला है कि दो बाइक सवारों ने अजगर को कुचल दिया जिसकी वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गया और खून की उलटियां करने लगा.

ये भी पढ़ें- अब स्पेस में लाइट, कैमरा, एक्शन, 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगी शूटिंग

नहीं बचाई जा सकी अजगर की जान

बता दें कि खबर मिलने के बाद रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अजगर को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाया गया. वहां उसको पेन रिलीफ भी दिया गया लेकिन घायल अजगर की जान नहीं बचाई जा सकी. देर रात उसकी मौत हो गई.

fallback

लोगों को सता रहा सांपों का डर

गौरतलब है कि सड़क पर अजगर मिलने के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं. घायल अजगर के अलावा एक और सांप की डेडबॉडी सड़क पर पड़ी मिली है. माना जा रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर अपने पालतू जानवरों को सड़क पर फेंक रहे हैं.

fallback

इस घटना पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या यहां अकेला मैं ही हूं जो घर से बाहर निकलने में डर रहा हूं या फिर मेरे जैसा कोई और भी है. मैं 6 फीट लंबे सांप के साथ नहीं रह सकता हूं. वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि ये सचमुच बुरे सपने जैसा है. सांप के बारे में सोचकर ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

Trending news