‘हिंदू समाज इस देश में था और हमेशा रहेगा’ - मंदिरों में तोड़फोड़ पर बांग्लादेश के गृहमंत्री का बड़ा बयान
topStories1hindi1561119

‘हिंदू समाज इस देश में था और हमेशा रहेगा’ - मंदिरों में तोड़फोड़ पर बांग्लादेश के गृहमंत्री का बड़ा बयान

Bangladesh News: बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद हमारी सरकार के खिलाफ रची गई साजिश है. हमारे देश की जनता ने आतंकवाद को कभी पनाह नहीं दी. वे (आतंकवादी) इस्लाम के नाम पर जो स्थापित करना चाहते हैं, वह पूरी तरह गलत है.

‘हिंदू समाज इस देश में था और हमेशा रहेगा’ - मंदिरों में तोड़फोड़ पर बांग्लादेश के गृहमंत्री का बड़ा बयान

Attack On Hindu Temples In Bangladesh: पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने कई हिंदू मंदिरों पर हमला कर तोड़फोड़ की. इसके बाद एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि बांग्लादेश ने देश कभी भी साम्प्रदायिकता में विश्वास नहीं किया और न ही इसका समर्थन किया है. हमारा मुख्य लक्ष्य बांग्लादेश को एक धर्मनिरपेक्ष भावना वाला देश बनाना चाहते हैं. माननीय प्रधानमंत्री उसी भावना से काम कर रही हैं. हमारा हिंदू समाज इस देश में था और हमेशा रहेगा.


लाइव टीवी

Trending news