अबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास जल्दी ही मुसाफाह औद्योगिक क्षेत्र में रहने वालों के लिए जल्दी ही कांसुलर सेवा शुरू करेगी.
Trending Photos
दुबईः अबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास जल्दी ही मुसाफाह औद्योगिक क्षेत्र में रहने वालों के लिए जल्दी ही कांसुलर सेवा शुरू करेगी. इससे जिले में रहने वाले हजारों कर्मचरियों और परिवारों को लाभ होगा.
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, दूतावास के काउंसेलर एम राजामुरुगन ने बताया कि यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इसे सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.
इससे मुसाफा में रहने वाले हजारों ब्लू-कॉलर कर्मचारियों और परिवारों को लाभ होगा. अभी जिले के लोगों को पासपोर्ट रिन्यूवल, वीज संबंधी काम आदि के लिए अबु धाबी आना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि ‘दूतावास के अधिकारी रविवार को अबुधाबी मलयाली समाज जाएंगे ताकि वहां मौजूद अवसंरचना की समीक्षा की जा सके. सेवा मासिक आधार शुरू होगी और मांग के आधार उसे बढ़ाया जाएगा.’’