Leo Varadkar: मैं पद पर रहने लायक नहीं, ये कहते हुए आयरलैंड के PM वराडकर ने इस्तीफा दे दिया
Advertisement
trendingNow12167286

Leo Varadkar: मैं पद पर रहने लायक नहीं, ये कहते हुए आयरलैंड के PM वराडकर ने इस्तीफा दे दिया

Ireland Indian-origin Prime Minister Leo Varadkar: आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लियो वराडकर के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया. लियो ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं पीएम पद के लायक नहीं हूं.

Leo Varadkar: मैं पद पर रहने लायक नहीं, ये कहते हुए आयरलैंड के PM वराडकर ने इस्तीफा दे दिया

Leo Varadkar resigns: एक साल बाद देश में आम चुनाव होने वाला है, और पीएम अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दे तो चर्चा तो होगी ही. कुछ ऐसा ही हुआ है आयरलैंड में. भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लियो वराडकर को देश के सबसे युवा पीएम के तौर पर माना जाता है. लियोवराडकर 2017 में आयरलैंड के पीएम बने थे जो दुनिया के पहले गे प्रधानमंत्री भी थे. 2017 से लेकर अब तक लियो वराडकर ने दो बार पीएम बनें. 

लियो वराडकर ने क्यों दिया इस्तीफा
लियो वराडकर ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत और राजनीतिक वजह मानी जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- मेरे पद छोड़ने की वजह पर्सनल और पॉलिटिकल दोनों है. उनका कहना था कि पीएम पद पर सात साल रहने के बाद अब मुझे नहीं लगता‌ कि अब मैं प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे अच्छा इंसान हूं. 

यह भी पढ़ें- वाह रे पाकिस्तान: पहले 3.77 अरब 'लूटा', फिर कहा- मैं राष्ट्रपति बन गया हूं, अब मेरे सारे गुनाह माफ

देश में और भी लीडर उन्हें ‌मिले मौका 

लियो वराडकर ने अपनी पार्टी  फाइन गेल पार्टी का लीडर पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनका मानना है कि मेरे पद छोड़ने के बाद देश की गठबंधन सरकार के पास बहुत सारे विकल्प होंगे. जिनके लीडरशिप में देश को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.  

यह भी पढ़ें- Israel-Gaza War: 'मोसाद' की नहीं मान रहा हमास, अमेरिका की नहीं सुन रहा इजरायल, आफत में 10 लाख लोगों की जान

अगले साल देश में होंगे आम चुनाव
लियो वराडकर ने कहा कि उनका मानना है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी फाइन गेल के लिए सीटें हासिल करने के लिए एक नया नेता मुझसे बेहतर स्थिति में होगा.  उनकी पार्टी ने नए नेता के लिए नामांकन शुरू कर दिया है. इसके नतीजे 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. वहीं, 9 अप्रैल को संसद में नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव होगा. 

जानें कौन हैं लियो वराडकर?
लियो वराडकर के पिता का जन्म मुंबई में हुआ. जब‌कि इनकी मां आयरिश हैं. वह 2017 से फाइन गेल पार्टी के लीडर बने. लियो को दुनिया के सबसे पहले गे पीएम के तौर पर माना जाता है. उन्हें दो बार पीएम बनने का मौका मिला.   2017 से 2020 के बीच पहली बार और दिसंबर 2022 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री का पद संभाला. 

सबसे कम उम्र के बने PM
43 साल के लियो आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे. ये उनका दूसरा कार्यकाल था. 2017 में 38 साल की उम्र में वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. यह कार्यकाल 2020 तक चला था. 

मंत्री रहते कहा था मैं गे हूं
आयरलैंड में 1993 तक समलैंगिकता को अपराध माना जाता था है. 2013 में आयरलैंड ने एक जनमतसंग्रह करवाया जिसके बाद वहां 2015 के मई महीने में सेम सेक्स (समलैंगिक) शादी को मान्यता दी. इसके कुछ महीने पहले जनवरी 2015 में वराडकर खुलकर सामने आए और उन्होंने अपने समलैंगिक होने की बात पब्लिक की। उस वक्त वो हेल्थ मिनिस्टर थे.

यह भी पढ़ें- इजरायल-हमास युद्ध: नंबर 3 मरवान इस्सा तो गया, क्या अब इस्माइल हनिया और यह्या सिनवार को भी मार डालेगा इजरायल

पिता डॉक्टर, मां नर्स थीं 
लियो की मां मरियम नर्स का काम करती थीं. उनके पिता अशोक भारतीय प्रवासी थे. वो पेशे से डॉक्टर थे और 1960 के दशक में इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे. यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी. अशोक महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के वराड गांव से थे और मुंबई में रहते थे.

PM Modi ने दी थी पीएम बनने पर बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने उस समय लियो को बधाई दी थी जब लियो दूसरी बार पीएम बने थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई. आयरलैंड के साथ ऐतिहासिक संबंधों, साझा संवैधानिक मूल्यों और बहुआयामी सहयोग को मैं बहुत महत्व देता हूं. दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को और अधिक समृद्ध करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं.

Trending news