भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कमाल, कोरोना के इलाज के लिए 4 संभावित दवाओं की पहचान की
topStories1hindi677103

भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कमाल, कोरोना के इलाज के लिए 4 संभावित दवाओं की पहचान की

इन दवाओं में शामिल 'रेमडेसिविर' को मूलत: इबोला के उपचार के लिए विकसित किया गया था. 

भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कमाल, कोरोना के इलाज के लिए 4 संभावित दवाओं की पहचान की

वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक और उनकी टीम ने कोविड-19 के उपचार के लिए 'रेमडेसिविर' सहित चार संभावित विषाणु रोधी दवाओं की पहचान की है. ये दवाएं नए कोरोना वायरस को मानव शरीर के भीतर अपनी प्रतिकृति बनाने से रोकने में कारगर हो सकती हैं. इन दवाओं में शामिल 'रेमडेसिविर' को मूलत: इबोला के उपचार के लिए विकसित किया गया था. 


लाइव टीवी

Trending news