Pakistan: दूल्‍हे को 'सास' ने दिया ऐसा तोहफा, Video देखकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1795304

Pakistan: दूल्‍हे को 'सास' ने दिया ऐसा तोहफा, Video देखकर उड़ जाएंगे होश

शादी में सास ने अपने दामाद को तोहफे में AK-47 राइफल दी है. इसका वीडियो आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) ने साझा किया है. 

फोटो साभार- ट्विटर

नई दिल्‍ली: शादी में दूल्‍हा-दुल्‍हन को परिजन तोहफे (Wedding Gift) में सोना-चांदी, गाड़ी-घर देते हैं लेकिन पाकिस्‍तान (Pakistan) में तो एक दूल्‍हे (Groom) को उसकी सास ने ऐसा तोहफा दिया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं इस तोहफे को देखकर आपको पड़ोसी देश के लोगों की मानसिकता का भी पता चल जाएगा. सास द्वारा दूल्‍हे को तोहफा देने का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. 

  1. पाकिस्‍तान में सास ने दामाद को तोहफे में दी AK-47 राइफल
  2. आईपीएस ऑफिसर ने साझा किया वीडियो 
  3. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो 

तोहफे में एके-47 राइफल! 
जी हां, शादी में सास ने अपने दामाद को तोहफे में AK-47 राइफल दी है. इसका वीडियो आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) ने साझा किया है. वीडियो साझा करते हुए उन्‍होंने लिखा, 'शादी का उपहार और खुशियां... हमारे पड़ोसियों की मानसिकता देखें, जिसने हमारे चारों तरफ इतना खून बहाया है.' 

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ बैठा है. फिर एक महिला स्टेज पर आती है और दूल्हे को शुभकामनाएं देती है. इसके बाद एक शख्स महिला के हाथ में एके-47 गन देता है और महिला वो गन दूल्हे को बतौर तोहफा दे देती है. दूल्हा भी कुछ कम नहीं है, वह हाथ में गन लेकर पोज देने लगता है. इसके बाद दुल्हन भी दूल्हे के हाथ में बंदूक देखकर मुस्कुराने लगती है.

पाक पीएम को भी भेंट में मिल चुकी है राइफल 
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और साझा कर चुके हैं. पाकिस्‍तान, भारत समेत कई देशों में शादियों और जश्‍न के मौकों पर हवाई फायरिंग की जाती है लेकिन इस तरह शादी के तोहफे के रूप में एके-47 देना असामान्‍य बात है. बल्कि इस तरह की हवाई फायरिंग के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके कारण कई जगह इस पर पूरी तरह प्रतिबंध है. 

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की एक महिला ने गुस्से में आकर तोड़ी 95 लाख की शराब की बोतलें!

इससे पहले पिछले साल जनवरी में सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को एक गोल्ड प्लेटेड कलाश्निकोव राइफल और गोलियां भेंट की थीं. इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह केवल राइफल की प्रतिकृति थी या फिर असली राइफल थी. 

Trending news