72 घंटे के अंदर इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तीन टॉप कमांडरों को लेबनान में खोज कर मारा
Advertisement
trendingNow12207980

72 घंटे के अंदर इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तीन टॉप कमांडरों को लेबनान में खोज कर मारा

Airstrikes in southern Lebanon: ईरान ने इजरायल पर जैसे ही हमला किया,  उसके 72 घंटे के अंदर इजरायल ने ईरान के जिगरी दोस्त लेबनान में हमला कर दिया.  इस हवाई हमले में तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए.

72 घंटे के अंदर इजरायल ने लिया ईरान से बदला, तीन टॉप कमांडरों को लेबनान में खोज कर मारा

IDF kills three Hezbollah fighters: ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच इजराइल ने अपने दुश्मनों के खात्मे के लिए प्लान बनाकर हमला शुरू कर दिया है. ईरानी हमले के ‌72 घंटे के बाद ही इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने बयान जारी कर पूरी दुनिया को बताया दिया है कि हमने तीन हिजबुल्लाह के लड़ाकों को मार डाला है. जिसमें एक मिसाइल यूनिट का कमांडर था.

सीएनएन के अनुसार, इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में मंगलवार के हवाई हमलों में मरने वालों में दो कमांडरों सहित तीन हिजबुल्लाह आतंकवादी शामिल थे.

दुश्मनों का खात्मा
 IDF(Israel Defense Forces) ने बताया 'राडवान फोर्सेज के पश्चिमी क्षेत्र के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर', मुहम्मद हुसैन शाहौरी, दक्षिण लेबनान के केफ़र डूनीन में एक हवाई हमले में मारा गया. महमूद इब्राहिम फदलल्लाह, 'हिज़बुल्लाह की रॉकेट और मिसाइल यूनिट का एक संचालक' का भी खेल हमले में खत्म कर दिया गया, कुल दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में तीन हिज़बुल्लाह लड़ाके मारे गए.

मुहम्मद ने इजरायल पर दागीं थीं मिसाइलें
आईडीएफ के बयान में बताया कि मुहम्मद हुसैन शाहौरी ने ईरानी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुहम्मद ने ही लेबनान के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों से इजरायली क्षेत्र की ओर रॉकेट और मिसाइल दागने की योजना बनाई थी.  सीएनएन ने पहले बताया था कि आईडीएफ के एक अलग बयान के अनुसार, इस्माइल यूसुफ बाज़, "लेबनान में ऐन एबेल के क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तटीय क्षेत्र के कमांडर" दक्षिणी लेबनान में एक हवाई हमले में मारे गए थे.

हिजबुल्लाह ने माना तीन लड़ाकों की मौत
हिजबुल्लाह ने अपने तीन लड़ाकों को मृत घोषित कर दिया है. हालांकि, इसमें उनके रैंक या उनके निधन के पीछे की परिस्थितियों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. सीएनएन ने एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि ईरान के जवाबी हमलों पर उनकी प्रतिक्रिया के संबंध में इजरायली युद्ध कैबिनेट अधिकारियों के बीच चर्चा समाप्त हो गई थी. मीटिंग में क्या प्लान बना है, इसको लेकर कोई बात सामने अभी तक नहीं आया है. 

ईरान को अपनी कार्रवाई के परिणाम भुगतने होंगे: IDF प्रमुख
इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा है कि ईरान को अपनी कार्रवाई के परिणाम भुगतने होंगे. दक्षिणी इजराइल में नेवातिम हवाई अड्डे का दौरा करने के बाद सोमवार को एक वीडियो बयान में हलेवी ने कहा कि रविवार तड़के इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले का जवाब दिया जाएगा.

ईरान ने इजरायल पर किया था हमला
इस्लामिक रिपब्लिक ईरान ने शनिवार रात इजरायल के पूरे क्षेत्र में लगभग 350 ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे, इजरायल पर हमला इराक, सीरिया, लेबनान और यमन से किया गया. यही से ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की गईं. इनमें 170 ड्रोन, 120 बैलिस्टिक मिसाइलें और 60 टन से अधिक विस्फोटक वाली 30 मिसाइलें शामिल थीं. इजराइल में 350 बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, ड्रोन और रॉकेट दागे थे. आईडीएफ ने कहा है कि इनमें से 99 प्रतिशत को इजराइल क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया और विफल कर दिया गया.

ईरान- इजरायल में क्यों जंग के हालात?
एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में दूतावास परिसर पर एक हवाई हमला हुआ. इस हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल और छह अन्य ईरानी सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरान इस हमले का विरोध जताने लगा. बात यहां तक पहुंची कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कसम खा लिया कि इस हमले को इजरायल ने किया है. और हम इस हमले का जवाब देंगे.

खामेनेई का कहना था कि इजराइल को दंडित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह हमला सीरिया पर नहीं ईरानी धरती पर हमले के समान है. ईरान ने अपनी कसम पूरी करते हुए शानिवार को  इजरायल पर अपने पहले सीधे हमले में विस्फोटक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. 

Trending news