Afghanistan के समर्थन में आगे आए Iran के सुप्रीम लीडर, US पर कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1975107

Afghanistan के समर्थन में आगे आए Iran के सुप्रीम लीडर, US पर कह दी ये बड़ी बात

Ayatollah Ali Khamenei Supports Afghanistan: ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा कि हम अफगानिस्तान के लोगों के साथ हैं. अफगानिस्तान की दुर्दशा का जिम्मेदार सिर्फ अमेरिका है.

अयातुल्ला अली खामनेई (फाइल फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

तेहरान: ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों का समर्थन करेगा, जबकि अफगान सरकार के साथ उसके संबंध तेहरान के लिए काबुल (Kabul) के अपने दृष्टिकोण पर निर्भर करेंगे.

  1. अफगानिस्तान के लोगों के साथ है ईरान- खामनेई
  2. तालिबान के रवैये से तय होंगे रिश्ते- खामनेई
  3. बाइडेन और ट्रंप सरकार है एक जैसी- खामनेई

खामनेई ने अफगानिस्तान को दिया समर्थन

अयातुल्ला अली खामनेई ने शनिवार को राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उनके मंत्रिमंडल के साथ एक बैठक में कहा, 'हम अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करते हैं. सरकारें आएंगी और जाएंगी, जो बचा है वह अफगान राष्ट्र है. अफगानिस्तान ईरान के भाईचारे वाला देश है.

ईरान के सुप्रीम लीडर ने US पर बोला हमला

ईरानी नेता ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की वर्तमान अमेरिकी सरकार पिछली डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के जैसी ही है. दोनों में कोई फर्क नहीं है. दोनों का रवैया एक जैसा ही है. अमेरिका की आलोचना करते हुए खामनेई ने कहा कि अफगानिस्तान की दुर्दशा का जिम्मेदार अमेरिका है.

ये भी पढ़ें- देश में आतंकी हमले का अलर्ट, PoK में मौजूद हैं जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकवादी

परमाणु समझौते पर कही ये बात

ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि अमेरिका ने 2015 के परमाणु समझौते से पीछे हटते हुए 'बेहद बेशर्म' काम किया और फिर ऐसी बात की जैसे कि यह ईरान था जो इससे पीछे हट गया.

fallback

नई ईरानी सरकार की कूटनीति पर खामनेई ने कहा कि परमाणु मुद्दे से प्रभावित नहीं होना चाहिए और पड़ोसी देशों और अन्य देशों के साथ ईरान के विदेश व्यापार को मजबूत किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्‍तान में 13 सैनिकों की मौत पर मांगा जवाब, US ने लेफ्टिनेंट कर्नल को हटाया

बता दें कि अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है. कुछ दिनों में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का गठन भी हो जाएगा. वहीं देश की राजधानी काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क को दे दी गई है.

LIVE TV

Trending news