IS Terrorist Attack: माली में बंदूकधारियों ने हमला कर 23 लोगों का किया मर्डर, कई लोग घायल; मवेशी भी लूटकर ले गए
Advertisement
trendingNow11833640

IS Terrorist Attack: माली में बंदूकधारियों ने हमला कर 23 लोगों का किया मर्डर, कई लोग घायल; मवेशी भी लूटकर ले गए

IS Terrorist Attack in Mali: हिंसा से जूझ रहे अफ्रीकी देश माली में आतंकियों ने हमला कर 23 लोगों की हत्या कर दी. हमले में बहुत सारे लोग बुरी तरह घायल भी हो गए. 

IS Terrorist Attack: माली में बंदूकधारियों ने हमला कर 23 लोगों का किया मर्डर, कई लोग घायल; मवेशी भी लूटकर ले गए

IS Terrorist Attack News: सीरिया-इराक से खदेड़े जाने के बाद आतंकी संगठन आईएस ने अफ्रीका को अपना नया बेस बना लिया है. वह अब माली, नाइजर और बुर्किना फासो जैसे देशों में अपना कहर ढा रहा है. माली के एक गांव में बंदूकधारियों ने हमला कर कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी, जबकि 12 अन्य को घायल कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. 

गांव में दर्जनों लोगों की हत्या

बंदियागारा क्षेत्र के गवर्नर सिदी मोहम्मद अल बशीर ने बताया कि यारोउ गांव में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने दर्जनों लोगों (IS Terrorist Attack in Mali) की हत्या कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कई घरों में आग भी लगा दी. हमले में कई लोग बुरी तरह घायल भी हो गए. आतंकियों ने कई घरों में लूटपाट भी की.

ग्रामीणों के जानवर भी साथ ले गए

क्षेत्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष अमादोउ लूगू ने रविवार को बताया, ‘हमलावर (IS Terrorist Attack in Mali) शाम 7 बजे तक गांव में रहे. उन्होंने गांव के कुछ हिस्से को जला दिया. दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद वे ग्रामीणों के जानवरों को अपने साथ ले गए.’

वर्ष 2012 से जारी है हिंसा

अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी संगठन (IS Terrorist Attack in Mali) ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. बताते चलें कि मध्य और उत्तर माली में रहने वाले लोग वर्ष  2012 से ही आतंकी हमलों और विभिन्न गुटों की सशस्त्र हिंसा का सामना कर रहे हैं. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news