Kabul Airport पर हमले की फिराक में ISIS, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1970440

Kabul Airport पर हमले की फिराक में ISIS, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

ISIS May Attack On Kabul Airport: अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की चेतावनी दी है. सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

फाइल फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

काबुल: अमेरिका (US) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kabul International Airport) पर आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के हमले की आशंका के बीच अपने नागरिकों के लिए ए़डवाइजरी जारी की है. अमेरिका ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट से दूर रहे हैं. आईएसआईएस (ISIS May Attack Kabul Airport) उन्हें निशाना बना सकता है.

  1. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता
  2. अमेरिकी सेना की सुरक्षा में है काबुल एयरपोर्ट
  3. 31 अगस्त तक US निकाल लेगा अपने नागरिक

अमेरिका ने जारी की ए़डवाइजरी

बता दें कि अमेरिका ने टारगेट रखा है कि वह 31 अगस्त तक अपने सभी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाल लेगा. काबुल एयरपोर्ट इस वक्त अमेरिकी सेना की सुरक्षा में है. एडवाइजरी में कहा गया है कि केवल वे लोग ही काबुल एयरपोर्ट पर आएं जिन्हें अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि ने पर्सनल तौर पर यात्रा करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें- तालिबानी खौफ के बीच काबुल एयरपोर्ट पर मची भगदड़, 7 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात पर नजर

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे अफगानिस्तान के बिगड़ते हुए हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी अन्य रास्ते की तलाश कर रहे हैं.

fallback

जान लें कि अमेरिका की तरफ से आईएसआईएस के संभावित हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि आईएसआईएस की तरफ से भी काबुल में हमला करने की सार्वजनिक रूप से धमकी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- इस जगह मनाया जाता है Sex Festival, हैरान कर देने वाला है चलन

तालिबान के खौफ में जी रहे लोग

बता दें कि आतंकी संगठन तालिबान ने एक हफ्ते पहले काबुल सहित अफगानिस्तान के ज्यादातर इलाकों में कब्जा कर लिया. तालिबान ने काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क को दी है. अफगानिस्तान छोड़कर जाने के लिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा है. लोग अफगानिस्तान के शासन से डरे हुए हैं.

LIVE TV

Trending news