Israel-Iran Tension: इजरायल ने खामेनेई के जन्‍मदिन पर लिया ईरान से बदला, सीरिया में भी धमाकों की खबर
Advertisement
trendingNow12211130

Israel-Iran Tension: इजरायल ने खामेनेई के जन्‍मदिन पर लिया ईरान से बदला, सीरिया में भी धमाकों की खबर

Israeli Missile Has Struck Iran:  इजरायल के ईरान पर किए इस हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ने की आशंका है. पहले यह इलाका इजरायल - हमास युद्ध की वजह से खासे संकट में है. 

Israel-Iran Tension: इजरायल ने खामेनेई के जन्‍मदिन पर लिया ईरान से बदला, सीरिया में भी धमाकों की खबर

Israel-Iran: इजरायल ने आखिरकार ईरान पर जवाबी हमला कर ही दिया. शुक्रवार की सुबह रणनीतिक रूप से अहम इस्फहान शहर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. अलजजीरा के मुताबिक इराक और सीरिया में भी विस्फोट की खबरें आईं. ऐसा लगता है इजरायल ने ईरान को जवाब देने के लिए विशेष तौर पर 19 अप्रैल की तारीख चुनी. बता दें ईरान के सुप्रीम लीडर सैय्यद अली होसैनी खामेनेई का जन्म दिन 19 अप्रैल को आता है. 

ईरान के इजरायल पर किए गए मिसाइल और ड्रोन अटैक के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल जवाबी कार्रवाई करेगा. इजरायल के इस हमले से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ सकता है. जानते हैं इस हमले की पांच बड़ी बातें:-

1-मिलिट्री बेस था निशाना
ईरान की अर्ध सरकारी एजेंसी FARS न्यूज के मुतबिक इस्फहान शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मिलिट्री बेस के पास तीन विस्फोट सुने गए. ऐसा कहा जा रहा है कि ईरानी सेना का रडार संभावित टारगेट्स में में से एक था.

2-कई शहरों में फ्लाइट्स की गई सस्पेंड
हमले के बाद  'तेहरान, इस्फहान, शिराज, पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के एयर पोर्ट' की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं.  

ईरान का दावा न्यूक्लियर साइट सुरक्षित
इस्फहान प्रांत में ईरान की कई न्यूक्लियर साइटंस हैं. ईरान के यूरेनियम एनरिचमेंट प्रोग्राम का केंद्रबिंदु नटान्ज़ शहर भी इसी प्रांत में हैं.  ईरान के स्टेट ब्रॉडकास्टर आईआरआईबी ने 'विश्वसनीय स्रोतों' का हवाला देते हुए कहा है कि इस्फ़हान में न्यूक्लियर फैसिलिटीज 'पूरी तरह से सुरक्षित' हैं।

अमेरिका ने कंफर्म किया इजरायली हमला
एक अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन से कहा इजराइल ने ईरान के अंदर हमला किया है, जिससे यह क्षेत्र और गहरे संघर्ष में उलझ सकता है.

तेल और सोने की कीमतों में उछाल
बीबीसी के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों के यह कहने के बाद कि इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागी हैं ग्लोबल तेल और सोने की कीमतों में उछाल आया है जबकि शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.  शुक्रवार की सुबह एशिया व्यापार में ब्रेंट क्रूड 3% से अधिक बढ़कर लगभग 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि सोना 2,400 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब कारोबार कर रहा था.

हमले की रिपोर्ट के बाद जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया में बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स गिर गए.

बता दें ये हमला इजरायल ने ईरान के मिसाइल और ड्रोन अटैक का जवाब देने के लिए किया है. बता दें सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हमला हुआ था. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में सीरिया और लेबनान में ईरान के विशिष्ट कुद्स बल के सीनियर कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी भी शामिल थे.

हालांकि इजरायल ने 1 अप्रैल को हुई एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन ईरान ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया और जवाबी हमले की चेतावनी दी.

Trending news