Israel-Hamas War: खंडहर शहर, लाशों का ढेर...6 महीने बाद किस मोड़ पर खड़ा है इजरायल-हमास युद्ध
Advertisement
trendingNow12193635

Israel-Hamas War: खंडहर शहर, लाशों का ढेर...6 महीने बाद किस मोड़ पर खड़ा है इजरायल-हमास युद्ध

Hamas-Israel War: जब जंग शुरू हुई, तभी बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने दो टूक कहा था कि वह हमास को खत्म कर देंगे. इसके बाद गाजा में हमास के ठिकानों, अंडरग्राउंड टनल में ताबड़तोड़ हमले हुए. कुछ ही समय बाद मानवीय संकट खड़ा हो गया.

Israel-Hamas War: खंडहर शहर, लाशों का ढेर...6 महीने बाद किस मोड़ पर खड़ा है इजरायल-हमास युद्ध

Gaza War: बारूद की गंध, लाशों का अंबार और खंडहर शहर...हमास ने जब पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर अब तक का सबसे घातक हमला किया तो शायद ही किसी ने सोचा हो कि यहूदी देश इस तरह से बदला लेगा. इजरायल हमास की जंग को 6 महीने का वक्त हो चुका है. इजरायल पर हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. 250 से ज्यादा लोगों को हमास बंधक बनाकर ले गया था. इसके बाद इजरायल ने ऐलान-ए-जंग किया और गाजा में मौत का ऐसा तांडव मचाया कि अब तक करीब 33000 फलस्तीनी मौत की नींद सो चुके हैं, जिसमें मासूम बच्चे और औरतें शामिल हैं. गाजा शहर खंडहर बन चुका है. हमास के कई आतंकियों को भी इजरायल ने मौत के आगोश में भेज दिया है. 

बेबस जिंदगी, खंडहर शहर

जब जंग शुरू हुई, तभी बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने दो टूक कहा था कि वह हमास को खत्म कर देंगे. इसके बाद गाजा में हमास के ठिकानों, अंडरग्राउंड टनल में ताबड़तोड़ हमले हुए. कुछ ही समय बाद मानवीय संकट खड़ा हो गया. हजारों की तादाद में अपनी जान बचाने के लिए गाजा के लोग फिलिस्तीनी एन्क्लेव की ओर जाने लगे, जो बंद था.

जंग का दंश झेल रहे लोगों का कहना है कि हालात बद से बदतर हो चुके हैं. लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और सुरक्षित स्थानों की तलाश में पैदल ही निकल गए हैं. लोग 33 किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं. उनके हाथों में सूटकेस, गद्दा और जरूरी सामान है. अब तक इजरायल-हमास की जंग को 182 दिन बीत चुके हैं और 134 इजरायली बंधक हैं. कई अंडरग्राउंड जेलों में कैद हैं और कुछ को यौन यातनाएं दी गई हैं.

मारे गए कुछ लोगों में वे भी थे, जो न तो इजरायल के नागरिक थे और ना ही फिलिस्तीन के. ये विदेशी नागरिक थे, जो मदद करने पहुंचे थे. वर्ल्ड सेंट्रल किचन के 7 वर्कर्स में से 6 ने इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायली ड्रोन के तीन अलग-अलग हमलों में अपनी जान गंवा दी. वहीं फिलिस्तीन की बात करें तो वहां 33000 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. लेकिन आंकड़ा ज्यादा की मालूम पड़ता है. हजारों फिलिस्तीनी मलबे में दबकर मारे जा चुके हैं और गाजा की 85 प्रतिशत इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं.

क्या इजरायल ने हमास को खत्म कर दिया?

इजरायल के मुताबिक हमास के 10 हजार आतंकी मारे जा चुके हैं, जो इस संगठन का एक-तिहाई से ज्यादा है. इनमें तीन बटालियन कमांडर्स और पॉलिटिकल ब्यूरो के 7 सदस्य शामिल हैं. हमास के रॉकेट्स या तो पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं या वह उनका उपयोग कर चुका है. लेकिन अभी भी उसके कई नेता जिंदा हैं. अमेरिका समेत कई देश इजरायल को युद्ध रोकने के लिए कह चुके हैं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं. इस बीच ईरान के साथ भी इजरायल का टकराव बढ़ता जा रहा है. डर है कि कहीं यह लड़ाई वर्ल्ड वॉर 3 का रूप ना ले ले.

 

 

Trending news