ईरान ने शुक्रवार को दी धमकी, शनिवार को ही इजरायल ने लेबनान में मचाया गदर, हिजबुल्ला की कैसे टूटी कमर 10 पॉइंट्स में जानें?
Advertisement
trendingNow12461146

ईरान ने शुक्रवार को दी धमकी, शनिवार को ही इजरायल ने लेबनान में मचाया गदर, हिजबुल्ला की कैसे टूटी कमर 10 पॉइंट्स में जानें?

Israel Strikes In Lebanon: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने खुलेआम इजरायल को धमकी दी थी, कहा भी था कि  मौका लगा तो दोबार हमला करेंगे.  इजरायल को यह बात इतनी बुरी लगी कि ईरान के दमपर लेबनान में पल रहे हिजबुल्ला पर शानिवार को ही कहर बरपा दिया. अब तक इजरायल ने 400 लड़ाकों को ढेर कर दिया है. जानें पूरी कहानी.

ईरान ने शुक्रवार को दी धमकी, शनिवार को ही इजरायल ने लेबनान में मचाया गदर, हिजबुल्ला की कैसे टूटी कमर 10 पॉइंट्स में जानें?

Israel Vows Attack In Beirut: ईरान हमले के बाद इजरायल बदला लेने की ताक में ही बैठा है. ईजरायल का पारा तब और गरम हो गया जब शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने अपनी स्पीच में कसम खाई कि उनके सहयोगी इजरायल से लड़ते रहेंगे. फिर क्या था इजरायल ने हिजबुल्ला को सबक सिखाने के लिए ऐसी बमबारी की पूरे लेबनान में कोहराम मच गया है. 10 पॉइंट्स में जानें कैसे इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी है.

  1. मिडिल-ईस्ट जंग के मुहाने पर खड़ा है. ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर बड़ा हमला किया था. शुक्रवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इस तनाव को और बढ़ा दिया, जब कहा कि ईरान से जिस अंदाज में इजरायल पर मिसाइल से हमला किया है, वह बहुत काबिलेतारीफ है. इसके बाद इजरायल ने ईरान को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए लेबनान में भयानक कहर मचाया.
  2. इजरायल ने शनिवार को लेबनान में जबरदस्त बमबारी की.  बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर एक दर्जन हवाई हमले किए और पहली बार उत्तर में एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, कुछ हमले 'बहुत हिंसक' थे. 
  3. इजरायल ने हिजबुल्लाह का गढ़ माने जाने वाले शहर बेरूत में ऐसा कहर बरपाया कि लगभग 30 मिनट तक आसमान में लाल और सफेद रंग की चमक दिखाई दे रही थी. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा, 'इजरायली दुश्मन के युद्धक विमानों ने (बेरूत के) दक्षिणी उपनगरों पर चार बहुत हिंसक हमले किए, और च्वेफ़त क्षेत्र पर एक हमला किया.
  4. इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान के अंदर जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने एक टेलीविज़न ब्रीफिंग में कहा कि ग्राउंड पर हमले के बाद से सेना ने जमीन और हवा से लगभग 440 आतंकवादियों को मार गिराया है. जिसमें विभिन्न रैंकों के 30 कमांडर शामिल हैं.
  5. जंग के बीच इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों से निवासियों को खाली करने के लिए एक नया आह्वान जारी किया है. प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने एएफपी के हवाले से कहा, "अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए, आपको तुरंत नामित यानी वह इमारत, जिसको इजरायल टारगेट करेगा,  इमारतों और उनके आस-पास की इमारतों को खाली कर देना चाहिए और उनसे कम से कम 500 मीटर दूर चले जाना चाहिए."
  6. लेबनान के अधिकारियों के अनुसार मारे गए हिज़्बुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफ़िद्दीन से शुक्रवार से संपर्क नहीं हो पाया है. 
  7. 23 सितंबर से इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए है. उसका कहना है कि यह कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है. लेकिन ईरान की धमकी के बाद इजरायल ने हमला और ही तेज कर दिया है.
  8. 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी को इजरायल पहले ही मार चुका है. इसके बाद अब हिजबुल्ला को खत्म करने के लिए इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया है.
  9. अलजजीरा की शनिवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश भर में इजरायल के हमलों में अब तक 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें 127 बच्चे और 261 महिलाएं शामिल हैं. लेबनान में इजरायली हमलों के बाद कई देशों ने अपने नागरिकों से देश छोड़ने की अपील की है. 
  10. 8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. लेकिन समय के साथ जंग का माहौल बदला और आज की तारीख में इजरायल हमास को गाजा में बर्बाद करने के बाद हिजबुल्ला को बर्बाद करने में लगा है. पहले हवाई बमबारी की फिर लेबनान में जमीनी हमले भी शुरू कर दिए हैं. 

Trending news