तोक्यो: जापान सरकार ने उन हजारों लोगों से माफी मांगी है जिनकी ‘युजेनिक्स प्रोटेक्शन’ कानून के तहत जबरन नसबंदी कराई गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने का भी वादा किया है.


मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि वह पीड़ितों से ‘‘दिल से माफी मांगते’’ हैं.



जापान की संसद ने बुधवार को एक विधेयक पारित किया जिसके तहत हर पीड़ित को 28,600 डॉलर मुआवजा मुहैया कराने समेत पीड़ितों की मदद की जाएगी.


जापान में 1948 युजेनिक्स सुरक्षा कानून 1996 लागू किया गया था. इस दौरान 25,000 लोगों की उनकी मर्जी के बिना नसबंदी की गई थी. इस कानून के तहत चिकित्सकों को अक्षम लोगों की नसबंदी करने की अनुमति थी.