टोक्यो: निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन जापान में कम से कम 14 अप्रैल तक हिरासत में रहने वाले हैं. जापान की एक अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया. टोक्यो की जिला अदालत ने एक बयान में कहा कि उसने घोसन को 10 दिन तक हिरासत में रखने के अभियोजन पक्ष के निवेदन को स्वीकार कर लिया है. अदालत ने कहा कि हिरासत की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है. अभियोजन पक्ष ने घोसन के खिलाफ एक नये मामले की शुरुआत की है. यह जापान में घोसन के खिलाफ चौथा मुकदमा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान: एक बार फिर गिरफ्तार हुए निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन


यह मुकदमा घोसन द्वारा निसान की राशि ओमान के एक वितरक को देने के बारे में है. माना जा रहा है कि इस राशि का इस्तेमाल लग्जरी नाव खरीदने में किया गया था जिसका इस्तेमाल घोसन एवं उनके परिजनों द्वारा किया जाता था. वित्तीय अनियमितताओं को लेकर घोसन के खिलाफ जापान में पहले ही तीन मुकदमे चल रहे हैं. इससे पहले घोसन 100 दिन से अधिक जेल में रह चुके हैं. (इनपुटः भाषा)