Japan में लगातार 15वें साल आबादी में गिरावट दर्ज, एक साल में जितने बच्चे हुए पैदा उससे दोगुनी तादाद में लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow12352065

Japan में लगातार 15वें साल आबादी में गिरावट दर्ज, एक साल में जितने बच्चे हुए पैदा उससे दोगुनी तादाद में लोगों की हुई मौत

Japan Population: सर्वेक्षणों के अनुसार, युवा जापानी शादी करने या बच्चे पैदा करने से दूर हो रहे हैं. सरकार ने 2024 के बजट में युवा दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए 34 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रावधान किया है.

Japan में लगातार 15वें साल आबादी में गिरावट दर्ज, एक साल में जितने बच्चे हुए पैदा उससे दोगुनी तादाद में लोगों की हुई मौत

Japan Population Decline Problem: जापानी सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए गए जनसंख्या से जुड़े आंकड़े बेहद गंभीर तस्वीर पेश करते हैं. देश की कुल जनसंख्या में लगातार 15वें साल गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, आबादी पांच लाख से अधिक घट गई है. जनसंख्या में वृद्ध व्यक्तियों का उच्च अनुपात बना हुआ है और जन्म दर कम बनी हुई है.

पिछले साल जापान में सबसे कम महज 7,30,000 बच्चों का जन्म हुआ, जबकि इस अवधि में 15.8 लाख लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी को जापान की कुल आबादी 12.49 करोड़ थी.

विदेशी निवासियों की आबादी बढ़ी
आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवासियों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली बार देश में उनकी आबादी 30 लाख से अधिक हुई है. विदेशी मूल के लोगों की देश की आबादी में हिस्सेदारी तीन प्रतिशत हो गई है और इनमें से ज्यादातर की उम्र 15 से 64 के बीच है जो कामकाजी उम्र है.

क्यों शादी नहीं कर रहे जापान के युवा
सर्वेक्षणों के अनुसार, युवा जापानी शादी करने या बच्चे पैदा करने से दूर हो रहे हैं क्योंकि वे नौकरी की कम संभावनाओं, जीवन-यापन की उच्च लागत, लैंगिक भेदभाव की कॉरपोरेट कार्यशैली से निराश हैं जो केवल महिलाओं और कामकाजी माताओं पर बोझ डालती है.

सरकार ने 2024 के बजट में युवा दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के के लिए 34 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रावधान किया है.

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2070 तक जापान की जनसंख्या लगभग 30 प्रतिशत घटकर 8.7 करोड़ रह जाएगी और उस समय हर 10 में से चार व्यक्ति 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के होंगे.

Trending news