Pillars Of Light: जापान के आकाश में दिखीं रहस्‍यमयी पिलर लाइटें, क्‍या एलियंस से कनेक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12259589

Pillars Of Light: जापान के आकाश में दिखीं रहस्‍यमयी पिलर लाइटें, क्‍या एलियंस से कनेक्‍शन?

Pillars of light in Japan: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जापान की कुछ दुलर्भ तस्वीरें वायरल हैं. यह तस्वीरें पिलर लाइट की हैं. जिसके बाद लोगों ने यह अटकलें लगानी शुरू कर दी कि यह रोशनी एलियन की है.

 

Pillars Of Light: जापान के आकाश में दिखीं रहस्‍यमयी पिलर लाइटें, क्‍या एलियंस से कनेक्‍शन?

what is Isaribi Kochu: हाल ही में जापान के एक छोटे से तटीय शहर में दिखे नौ रहस्यमयी पिलर लाइट को देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स इस पिलर लाइट की तस्वीरें को शेयर कर रहे हैं. हिंट-पॉट के साथ बातचीत में माशी नाम के एक व्यक्ति ने कहा है कि जब मैं अपने घर के सामने रात में आकाश की ओर देखा तो मुझे आकाश में लाइट की कई वेव दिखाई दीं. माशी इस दृश्य को कैद करने में कामयाब रहीं थी और इसे एक्स पर शेयर भी किया था. माशी की तरह और भी कई लोग इस तस्वीर को देखकर आश्चर्यचकित थे.

दरअसल, यह घटना 11 मई की है जब जापान के टोटोरी प्रांत के पास आकाश में रहस्यमयी पिलर लाइट दिखी. जिससे स्थानीय लोगों ने यह अटकलें लगानी शुरू कर दी कि आकाश में दिखा यह रहस्यमयी लाइट वेव एलियन मूल की थी. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह रोशनी एलियन मूल की थी? क्या एलियंस ही थे जो इस तरह के लाइट को उत्पन्न कर रहे थे? या मामला कुछ और है?

क्या है सच्चाई?

वास्तव में, यह रहस्यमयी रोशनी किसी एलियन की नहीं थी. यह रोशनी अपतटीय मछली पकड़ने वाले जहाजों की रोशनी के प्रतिबिंब थे जो बादलों में परिवर्तित हो गए थे. इस घटना को स्थानीय रूप से इसरिबी कोचू के नाम से जाना जाता है. हालांकि, यह घटना बार-बार नहीं घटती है. ऐसे में जब भी इस तरह की घटना घटती है वह दुलर्भ होती है.

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, टोटोरी की रहने वाली मार्सी का कहना है कि वहां वह 10 साल से रह रही हैं लेकिन पिछले इस दौरान इसरिबी कोचू को केवल कुछ ही बार देखा है. 

TAGS

Trending news