सीरिया के इदलिब में जिहादियों ने मारे 10 संदिग्ध आतंकवादी
Advertisement
trendingNow1503338

सीरिया के इदलिब में जिहादियों ने मारे 10 संदिग्ध आतंकवादी

घातक बम विस्फोट के एक दिन बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

 (फाइल फोटो)

बेरूत : सीरिया के उत्तर-पश्चिम इदलिब क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले जिहादियों ने कहा है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के 10 कथित सदस्यों को शनिवार को मार गिराया. घातक बम विस्फोट के एक दिन बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

 

ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शुक्रवार को इदलिब शहर के एक रेस्टोरेंट में एक आत्मघाती बम हमले में पांच विदेशी जिहादी सहित आठ लोग मारे गये थे. इदबिल क्षेत्र तुर्की की सीमा से लगा हुआ है और अल-कायदा से संबंद्ध रह चुके हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) की अगुवाई वाले एक गठबंधन के दबदबे वाला क्षेत्र है.

fallback

संगठन की प्रचार इकाई ईबा ने एक ऑनलाइन बयान में बताया है कि आईएस के 10 संदिग्ध सदस्य मारे गए हैं. ईबा ने कहा, ‘‘गिरोह के एक सदस्य के खुद को रेस्टोरेंट में उड़ा लेने के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है.’’

Trending news