Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है. बाइडेन के मुताबिक एक सैन्य कमांडर ने उन्हें जानकारी दी है कि अमेरिकी सैनिकों और वहां के आम नागरिकों पर अगले कुछ घंटों में एक और घातक आतंकी हमला होने वाला है.
दरअसल राष्ट्रपति बाइडन की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने उन्हें बताया है कि काबुल में एक और आतंकवादी हमला होने की आशंका है. इसके बाद व्हाइट हाउस ने चिंता जताते हुए एहतियात बरतने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं एक और अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के मिशन के अगले कुछ दिन अब तक का सबसे खतरनाक समय साबित होने वाला है.
"Due to a specific, credible threat, all US citizens in the vicinity of Kabul airport, including South (Airport Circle), new Ministry of the Interior & gate near Panjshir Petrol station should leave the airport area immediately" the US Embassy in Kabul says in a security alert pic.twitter.com/nuSutzZ9aU
— ANI (@ANI) August 29, 2021
ये भी पढ़ें- USA ने काबुल से 15 दिन में निकाले एक लाख से ज्यादा लोग, ऐसे चला रेस्क्यू
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक स्थानीय सहयोगी ISIS-K के दो हाई-प्रोफाइल टारगेट शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए. न्यूज़ एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना के मेजर जनरल हैंक टेलर ने पेंटागन ब्रीफिंग में इस खबर की पुष्टि की है. US सेंट्रल कमांड ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में हुए ड्रोन हमले में आईएसआईएस-के के एक योजनाकार की मौत हो गई.
यह हमला गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे के बाहर एक आत्मघाती बम विस्फोट के बाद हुआ, जिसमें अमेरिकी सेवा के 13 सदस्य और करीब 170 अफगान मारे गए थे. आईएसआईएस-के ने उस भयानक हमले की जिम्मेदारी ली थी.
हालांकि इस खतरे के बाद यूएस राष्ट्रपति ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया है कि हालात कितने भी बुरे क्यों ना हों, लोगों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से बाहर निकालने का सिलसिला जारी रखेंगे.
LIVE TV