Russian Anti Satellite Weapon: क्या रूस ने तैनात कर दिए हैं एंटी सैटेलाइट हथियार? जो बाइडेन ने दिया ये जवाब
Advertisement

Russian Anti Satellite Weapon: क्या रूस ने तैनात कर दिए हैं एंटी सैटेलाइट हथियार? जो बाइडेन ने दिया ये जवाब

US News: संसद की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष और ओहायो से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक टर्नर ने इस सप्ताह बाइडन से ‘गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे’ से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने की अपील की थी. 

Russian Anti Satellite Weapon: क्या रूस ने तैनात कर दिए हैं एंटी सैटेलाइट हथियार? जो बाइडेन ने दिया ये जवाब

Russia vs US: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं हैं कि रूस ने एक तैयार हो रहे एंटी सैटेलाइट हथियार को तैनात करने का फैसला लिया है. व्हाइट हाउस ने साफ किया कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के पास जानकारी है कि रूस ने ऐसी क्षमता हासिल कर ली है.  हालांकि ऐसा कोई हथियार अभी तक ऑपरेशन के लिए तैनात नहीं किया गया है.

बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि ‘इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उन्होंने (रूस) अंतरिक्ष में कुछ भी करने का फैसला लिया है.’ राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि फिलहाल लोगों को खतरा नहीं है.

बाइडेन ने कहा, ‘रूस इस समय जो कर रहा है उससे अमेरिका या दुनिया में कहीं भी लोगों के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है.’ राष्ट्रपति ने रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की मौत को लेकर टिप्पणी के दौरान यह बात कही.

बाइडेन ने कहा कि रूस ने जो क्षमता हासिल की है वह ‘उपग्रहों और अंतरिक्ष से संबंधित है और उन क्षमताओं से ‘सैद्धांतिक रूप से कुछ ऐसा हो सकता है जो नुकसानदायक हो.’

रूस आगे नहीं बढ़ा है
बाइडेन ने कहा कि रूस अभी अपनी योजनाओं पर आगे नहीं बढ़ा है और ‘मैं आशा करता हूं, वह नहीं बढ़ेगा.’

संसद की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष और ओहायो से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक टर्नर ने इस सप्ताह बाइडन से ‘गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे’ से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने की अपील की थी, जिसके बाद यह खबर सामने आई थी.

(इनपुट - भाषा)

Trending news