US News: ऑर्डर पर साइन करने से पहले, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एआई 'तानाशाही गति' से बदलाव ला रहा है और इसमें जबरदस्त क्षमता के साथ-साथ खतरे भी हैं.
Trending Photos
World News in Hindi: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक अहम एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए. यह ऑर्डर नेशनल सिक्योरिटी और कंज्यूमर राइड्स के साथ अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी कंपनियां की जरूरतों को बैलेंस करने की कोशिश करता है. राष्ट्रपति ने कहा, 'आज, मैंने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं जो एआई सुरक्षा और विश्वास पर किसी भी सरकार द्वारा की गई अब तक की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई है.'
ऑर्डर पर साइन करने से पहले, बाइडेन ने कहा कि एआई 'तानाशाही गति' से बदलाव ला रहा है और इसमें जबरदस्त क्षमता के साथ-साथ खतरे भी हैं. उन्होंने कहा, 'एआई हमारे चारों ओर है. एआई के वादे को साकार करने और जोखिम से बचने के लिए, हमें इस तकनीक को नियंत्रित करने की आवश्यकता है.'
क्या इस ऑर्डर का मकसद?
यह आदेश एक शुरुआती कदम है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एआई भ्रामक और विनाशकारी होने के बजाय भरोसेमंद और मददगार बने. आर्डर यह निर्देशित करना चाहता है कि एआई कैसे डेवलप किया जाए ताकि कंपनियां सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाले बिना लाभ कमा सकें.
डिफेंस प्रॉडक्शन एक्ट का इस्तेमाल करते हुए, आर्डर में प्रमुख एआई डेवलपर्स को सरकार के साथ सेफ्टी टेस्ट रिजल्ट और अन्य जानकारी शेयर करने की जरुरत बताई गई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैंडर्ड एंड टेक्नोलॉजी को ऐसे स्टैडैंर्ड बनाने होंगे जिससे कि पब्लिक रिलीज से पहले एआई डिवाइस का सुरक्षित होना निश्चित किया जा सके.
‘हम सरकारी गति से आगे नहीं बढ़ सकते’
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जेफ जैंट्स ने बाइडेन के उस निर्देश को याद किया जो उन्होंन ऑर्डर ड्राफ्ट करते वक्त दिए थे. राष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'हम सामान्य सरकारी गति से आगे नहीं बढ़ सकते. टेक्नोलॉजी से तेज नहीं तो कम से कम टेक्नोलॉजी जितना तेज तो दौड़ना ही होगा.'
बाइडेन के विचार में, सरकार ने सोशल मीडिया के जोखिमों पर ध्यान देने में देर कर दी और अब अमेरिकी युवा इससे जुड़ी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
एआई में कैंसर रिसर्च में तेजी लाने, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मॉडल तैयार करने, आर्थिक उत्पादन को बढ़ावा देने और अन्य फायदों के साथ सरकारी सेवाओं में सुधार करने की सकारात्मक क्षमता है. लेकिन यह सत्य की बुनियादी धारणाओं को झूठी इमेज से विकृत भी कर सकता है, नस्लीय और सामाजिक असमानताओं को गहरा कर सकता है और घोटालेबाजों और अपराधियों को बचने का एक हथियार प्रदान कर सकता है.