कोरोना को लेकर किम जोंग का अजीबो-गरीब दावा, चीन भी मिला रहा सुर में सुर
Advertisement
trendingNow1763553

कोरोना को लेकर किम जोंग का अजीबो-गरीब दावा, चीन भी मिला रहा सुर में सुर

 किम जोंग ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए यहां के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.

नॉर्थ कोरिया शासक किम जोंग (फाइल फोटो).

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया (North Korea) की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी (WPK) के 75वें स्थापना दिवस के दौरान शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने दावा किया कि उनके देश में एक भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का केस नही है. सैन्य परेड (North Korea Military Parade) संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘वो जनता का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनके देश में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.’

  1. कोरोना को लेकर उत्तर कोरिया शासक किम जोंग का अजीब दावा

    देश में एक भी कोरोना वायरस का केस न होने का किया दावा

    चीन भी मिला रहा सुर में सुर, किम जोंग को भेजी बधाई

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे प्रॉपर्टी कार्ड, लाखों ग्रामीणों को होगा फायदा

दुनिया माने लोहा!
किम जोंग ने कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों को भी इस कर्तव्य और हमारी सरकार द्वारा इस घातक वायरस से लड़ी गई लड़ाई को मानना चाहिए. मैं शुक्रगुजार हूं कि नॉर्थ कोरिया में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आया. उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन और यहां उपस्थित लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को देखर खुश हूं. मुझे धन्यवाद के अलावा कोई शब्द नहीं सूझ रहा. किम जोंग ने कहा कि हमारी पार्टी के लिए यहां के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.

चीनी राष्ट्रपति ने दी बधाई
WPK के 75वें स्थापना दिवस पर किम को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से बधाई संदेश भी मिला. जिनपिंग ने परेड भाषण के दौरान बताया कि वर्कर्स पार्टी के विश्वसनीय नेतृत्व और उनकी उपलब्धियों पर चीन आज ‘बहुत प्रसन्न’ है. चीनी राष्ट्रपति ने किम जोंग को भेजे बधाई संदेश में लिखा है, ‘हम कोरियाई साथियों के साथ मिलकर चीन-कोरिया संबंधों को और मजबूत व विकास करने का इरादा रखते हैं. खुशी और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, विकास और समृद्धि को साकार करने के लिए सक्रिय योगदान देंगे.
(इनपुट: ANI)

VIDEO

Trending news