Israel-Iran Tensions Updates: मध्य पूर्व में भयंकर तनाव है. इजरायल और हमास के बीच छह महीने से जंग जारी है. ईरान ने इजरायल पर 200 ड्रोन और मिसाइल दागे. क्या कुछ चल रहा है इस वक्त ग्राउंड जीरो पर ये जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...
Trending Photos
Israel Iran War News Updates: ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलें दागकर साबित कर दिया है कि उसने सुपरपावर अमेरिका के जिगरी इजरायल को कोरी धमकी या गीदड़भभकी नहीं दी थी. कुछ दिन पहले ईरान के कॉन्सुलेट पर हमला हुआ था. तेहरान ने इजरायल को दोषी बताया था. ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान ने गुस्से में ये तक कह दिया था कि गाजा की नाकामी के कारण नेतन्याहू मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. 10 बड़े अपडेट की बात करें तो 1. ईरान का इजरायल पर बड़ा हमला, 2. दो सौ से ज्यादा ड्रोन-मिसाइल से अटैक, 3. बैलिस्टिक मिसाइलों से भी हमला. 4. नवातिम एयरबेस को बनाया निशाना. 5. इजरायल ने कई ड्रोन मार गिराए. 6. इजारयल सीमा में गिरी कुछ मिसाइलें. 7. हालात पर UNSC की आपात बैठक. 8.बाइडेन-नेतन्याहू ने फोन पर बात की. 9. इजरायल को मदद करते रहेंगे- बाइडेन और 10. इजरायल के साथ खड़े रहेंगे- ऋषि सुनक.