Love Better: ब्रेकअप में रोते हुए युवाओं के लिए आई 33 करोड़ की स्कीम! जानिए इस योजना की दिलचस्प बातें
Love Better campaign latest update: ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहे युवाओं को उनके खराब मेंटल स्टेट से बाहर निकालने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने एक अनोखी पहल की है जिसका नाम 'लव बेटर कैंपेन' रखा गया है. इस कैंपेन के जरिए उन युवाओं की भी मदद की जाएगी जो घरेलू हिंसा के शिकार हैं.
Trending Photos
)
Launched A Unique Love Better Campaign: इंसानों के इमोशन उसे बाकी जीवों से अलग बनाते हैं. प्यार इन्हीं इमोशन्स का एक हिस्सा है. जब प्यार होता है तब इंसान बहुत खुश होता है और जब रिश्ता टूटता है तब उससे उतना ही दुख होता है. इसी दुख के कारण कई लोगों की मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. इसी तरह के ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकालने के लिए लव बेटर कैंपेन (Love Better campaign) की शुरुआत की गई है. बता दें कि इस कैंपेन का बजट 3 साल में करीब 33 करोड़ रुपये रखा गया है यानी हर एक साल में इसमें करीब 11 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस योजना को फिलहाल न्यूजीलैंड (New Zealand) में लॉन्च में किया गया है जिसे भारतीय मूल की सहयोगी मंत्री, प्रियंका राधाकृष्णन (Ms Priyanka Radhakrishnan) ने हरी झंडी दिखाई है.