अफगानिस्तान छोड़ने वाला सबसे आखिरी अमेरिकी सैनिक, तस्वीर आई सामने; जानें कौन हैं ये?
Advertisement
trendingNow1976136

अफगानिस्तान छोड़ने वाला सबसे आखिरी अमेरिकी सैनिक, तस्वीर आई सामने; जानें कौन हैं ये?

US Troops Withdrawal From Afghanistan: अमेरिकी सैनिकों की निकासी के बाद खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि अफगानिस्तान से 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी खत्म हुई.

अफगानिस्तान छोड़ने वाला सबसे आखिरी अमेरिकी सैनिक, तस्वीर आई सामने; जानें कौन हैं ये?

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिकी सैनिकों ने देश छोड़ दिया है. अमेरिका 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही अफगानिस्तान से निकल गया और आखिरी सैन्य टुकड़ी रात के 12 बजे अफगानिस्तान से निकली. ये जानकारी पहले पेंटागन ने दी और उसके बाद खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी खत्म हुई.

  1. अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है
  2. तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट पर मनाया जश्न
  3. क्रिस डोनह्यू अफगानिस्तान छोड़ने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक हैं

अफगानिस्तान छोड़ने वाला आखिरी अमेरिकी सैनिक

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बताया कि 20 साल के अमेरिकी सैन्य अभियानों के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है. अफगानिस्तान छोड़ने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू (Major General Chris Donahue) हैं, जो 30 अगस्त को सी-17 विमान में सवार हुए और यह काबुल में अमेरिकी मिशन के अंत का प्रतीक है. इसके साथ ही यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने पेंटागन न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी को पूरा करने की घोषणा की.

fallback

कौन हैं मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू?

52 वर्षीय मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू (Major General Chris Donahue) के पास मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में प्रमुख सैनिकों से पहले दक्षिण कोरिया और पनामा में सेवा करने का तीन दशकों का अनुभव है. 2 स्टार जनरल  को अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, लीबिया और पूर्वी यूरोप में संचालन के समर्थन में 17 बार तैनात किया गया है. उन्होंने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा विशेष बलों के साथ बिताया है. उन्होंने वेस्ट प्वाइंट, न्यूयॉर्क में यूनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री अकादमी से स्नातक हैं और 1992 में इन्फैंट्री ब्रांच में दूसरे लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. उनका पहला असाइनमेंट दक्षिण कोरिया में द्वितीय इन्फैंट्री डिवीजन सेना के साथ राइफल प्लाटून लीडर के रूप में था.

fallback

ये भी पढ़ें- Kabul Airport Attack पर दोस्तों में ठनी: US का आरोप, Britain की जिद की वजह से गई 170 लोगों की जान

तालिबानी आतंकियों ने मनाया डरावना जश्न

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ा और कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया, लेकिन इसी के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया. आतंकियों ने हवा में ताबडतोड़ फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे. तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग सहम गए. तालिबान ने उन्हें बताया कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है.

'17 दिनों में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को दिया अंजाम'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिकी सैनिकों की निकासी पर कहा, 'पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. उन्होंने इसे बेजोड़ साहस और संकल्प के साथ किया है. अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म हो गई है.

VIDEO-

Trending news