Malaysia News: मलेशिया के पुत्राजया (Putrajaya) शहर में दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा (Putrajaya Roundabout) मौजूद है. यह चौराहा इतना बड़ा है कि इसके आस-पास की खूबसूरत जगह घूमते घूमते आपका मन भर जाएगा लेकिन उसका दूसरा छोर आपको मुश्किल से मिलेगा.
Trending Photos
Putrajaya roundabout Malaysia: चौराहे ट्रैफिक व्यवस्था की सबसे अहम कड़ी होते हैं. इनकी अहमियत इतनी ज्यादा है कि उनके बिना आपका शहर में गाड़ी चलाना दुश्वार हो सकता है. यह ऐसे पथ प्रदर्शक होते हैं जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होती है. हर शहर में चौराहे होते हैं. चौराहों की चर्चा के बीच अगर ये सवाल पूछा जाए दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां है तो मुमकिन है कि कुछ लोग अपने शहर के ही सबसे बड़े चौराहे का नाम बताने लगें. जैसे यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक चौराहा ऐसा है, जिसका नाम ही 'बड़ा चौराहा' (Bada Chauraha) है.
इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा
'द स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा भारत में नहीं बल्कि मलेशिया (Malaysia) में है. यहां के पुत्राजया (Putrajaya) शहर में बनाए गए इस चौराहे की खासियत ये है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा (Putrajaya Roundabout) है. आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि इस चौराह का व्यास महज कुछ फुट नहीं बल्कि बहुत बड़ा है. अधिकृत जानकारी के मुताबिक यह चौराहा किसी विशाल क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है. पुत्राजया के चौराहे का सर्कमफ्रेंस यानी परिधि 3.4 किलोमीटर है. इसे तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इसे दुनिया के सबसे बड़े चौराहे का दर्जा मिल चुका है.
घूमने में निकल जाएगा पूरा दिन
दुनिया का ये सबसे बड़ा चौराा ‘Persiaran Sultan Salahuddin Abdul Aziz Shah Roundabout’ भी कहलाता है. इस चौराहे के बीच में मलेशिया के राजा का दूसरा सबसे बड़ा महल बना है. इस चौराहे का उद्घाटन 2003 में हुआ था. इसे इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल माना जाता है. यह चौराहा इतनी खूबसूरत साइट सीन्स से भरा है कि इसे देखने में आपका दिन निकल जाएगा लेकिन चौराहे से बाहर जाने का मन नहीं करेगा. इस चौराहे के बीच में पीएमओ का एक कॉम्प्लेक्स, मस्जिद और 5 स्टार होटल तक मौजूद है. इस चौराहे के अंदर और बाहर आने-जाने के लिए 15 रास्ते हैं.