Spain: बहस के बाद पहले मां को मार डाला, फिर किए हजार टुकड़े और पका कर खा गया
Advertisement
trendingNow1922215

Spain: बहस के बाद पहले मां को मार डाला, फिर किए हजार टुकड़े और पका कर खा गया

Man Chops His Mother's Body In Thousand Parts: पुलिस ने आरोपी के फ्रिज से बॉडी के टुकड़े बरामद किए. आरोपी ने बॉडी के कुछ टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में भरकर डस्टबिन में भी फेंका था.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

मैड्रिड: स्पेन (Spain) के मैड्रिड (Madrid) से मां की हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक दरिंदे ने अपनी मां के कम से कम हजार टुकड़े कर (Son Chops Mother's Body In Thousand Parts) दिए और उनमें से कुछ को खा गया. शख्स ने बाद में खाने के लिए भी मां के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था.

  1. फ्रिज से बरामद हुए बॉडी के टुकड़े
  2. कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 15 साल की सजा
  3. आरोपी पर लगा करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना

बहस के बाद बेरहमी से की मां की हत्या

डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वारदात के एक दिन पहले शख्स की उसकी मां से किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. इस बात से वह बहुत नाराज था. फिर अगले दिन उसने दो चाकू लिए और अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने अपनी मां की बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों ने खोले लक्जरी होटल के ये अनसुने राज, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग

VIDEO

डस्टबिन में फेंके मां की बॉडी के टुकड़े

वारदात की सूचना मिलते पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी के फ्रिज से बॉडी के टुकड़े बरामद किए. आरोपी ने बॉडी के कुछ टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में भरकर डस्टबिन में भी फेंका था.

कोर्ट ने आरोपी को दी सख्त सजा

बता दें कि पुलिस ने 28 साल के आरोपी युवक को फरवरी, 2019 में अरेस्ट किया. जिसके बाद अप्रैल, 2021 तक कोर्ट में उसका ट्रायल चला. फिर कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 15 साल की सजा सुनाई. इसके अलावा उसके ऊपर 73 हजार डॉलर यानी करीब 53 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

ये भी पढ़ें- सरकारी ऑफिसर ने अपने से कम उम्र की राज्यमंत्री के छुए पैर, मिली ये हिदायत

आरोपी के वकील ने कोर्ट में बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है लेकिन बेंच ने उनकी इस दलील को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस गुनाह को माफ नहीं किया जा सकता है. उसे किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है.

LIVE TV

Trending news