Trending Photos
बैंकॉक: थाईलैंड (Thailand) में एक शख्स को अपनी सनक की भारी कीमत चुकानी पड़ी. उसे पहले असहनीय दर्द से गुजरना पड़ा, फिर अस्पताल जाकर ऑपरेशन करवाना पड़ा. दरअसल, 20 वर्षीय यह युवक अपने प्राइवेट पार्ट को एक ट्यूब में डालकर यह चेक कर रहा था कि उसका साइज बढ़ा है या नहीं. इसी सनक में प्राइवेट पार्ट ट्यूब में फंस गया और उसे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने प्राइवेट पार्ट (Private Part) बड़ा करने के लिए एक इंजेक्शन लगवाया था. वो यह जांचना चाहता था कि इंजेक्शन का कोई फायदा हुआ या नहीं. इसके लिए उसने अपने प्राइवेट पार्ट को ट्यूब में डाला, लेकिन वो वहीं फंस गया. काफी देर तक युवक उसे निकालने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हुआ. इसके बाद उसने इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया.
ये भी पढ़ें -विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने भी ट्यूब को काटने की कोशिश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली. क्योंकि ट्यूब बेहद टाइट थी और जरा सी गलती से युवक का प्राइवेट पार्ट कट सकता था. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सर्जरी करके ट्यूब को बाहर किया. इसके लिए पहले युवक के प्राइवेट पार्ट और टयूब के बीच एक प्रोटेक्टिव शीट डाली गई, ताकि ब्लेड से युवक को चोट न आए. फिर धीरे-धीरे ट्यूब को काटा गया.
युवक ने डॉक्टर को बताया कि उसे लगता था कि उसका प्राइवेट पार्ट छोटा है. इसलिए उसने भारी-भरकम खर्चा करके इंजेक्शन लगवाया. वो यही जांच रहा था कि इंजेक्शन का कोई फायदा भी हुआ है या नहीं. युवक अपने किए पर शर्मिंदा है और साथ ही उसे इस बात का भी गुस्सा है कि टयूब निकालने के लिए भी उसे खर्चा करना पड़ा. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि शख्स का प्राइवेट पार्ट पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर पाएगा या नहीं.