विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!
Advertisement
trendingNow11011543

विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!

'नया पाकिस्तान' का नारा देकर सत्ता में आने वाले इमरान खान विदेशों से मिले उपहार बेचकर अपना व्यक्तिगत खजाना भरने में लगे हैं. उनके इस नए पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली चरम पर है, महंगाई का आलम ये है कि लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट बेचकर अपनी झोली भरने में लगे हैं. पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को गैर-कानूनी तरीके से बेचा, जिनमें 10 लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी शामिल है. इस आरोप पर फिलहाल इमरान चुप्पी साधे बैठे हैं.

  1. विपक्षी पार्टियों ने लगाया पीएम पर आरोप
  2. नियमों के अनुसार जमा करने होते हैं तोहफे
  3. प्रिंस को भी घड़ी बेचे जाने की जानकारी

इतने तक के Gift रखने की है अनुमति

संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है. पाकिस्तान में गिफ्ट डिपोजिटरी (तोषाखाना) नियमों के मुताबिक, ये तोहफे राष्ट्र की संपत्ति होते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो जाए. हालांकि, नियमों में यह भी कहा गया है कि अधिकारी 10 हजार रुपए से कम के तोहफे रख सकते हैं. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इन नियमों का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें -Honour Killing: बेटी ने मर्जी से की शादी, तो पिता बन गया हैवान; मासूम बच्चों सहित 7 लोगों को जिंदा जलाया

Maryam Nawaz ने किया Tweet

पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज (Maryam Nawaz) ने इस संबंध में एक ट्वीट करते कहा, ‘इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को बेच दिया है. खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और लबादे के लिए जवाबदेह थे और एक तरफ आपने (इमरान खान) तोषाखाने के तोहफे लूटे और आप मदीने जैसा राज स्थापित करने की बात करते हो? कैसे कोई व्यक्ति इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है’?

Prince से Imran को मिली थी घड़ी

वहीं, विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक प्रिंस से मिली महंगी घड़ी बेच दी है, जो शर्मनाक है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि इमरान खान को एक खाड़ी देश के राजकुमार ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की घड़ी उपहार में दी थी. खान ने घड़ी को दुबई में अपने एक करीबी ने 10 लाख डॉलर में बेच दिया और पैसे अपने पास रख लिए. कथित तौर पर प्रिंस को भी तोहफे की बिक्री का पता चला है.

 

Trending news