विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!
topStories1hindi1011543

विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!

'नया पाकिस्तान' का नारा देकर सत्ता में आने वाले इमरान खान विदेशों से मिले उपहार बेचकर अपना व्यक्तिगत खजाना भरने में लगे हैं. उनके इस नए पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली चरम पर है, महंगाई का आलम ये है कि लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है.

विदेशों से मिले गिफ्ट बेच रहे इमरान खान, 10 लाख डॉलर की घड़ी का चुपचाप कर दिया सौदा!

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट बेचकर अपनी झोली भरने में लगे हैं. पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को गैर-कानूनी तरीके से बेचा, जिनमें 10 लाख डॉलर की महंगी घड़ी भी शामिल है. इस आरोप पर फिलहाल इमरान चुप्पी साधे बैठे हैं.


लाइव टीवी

Trending news