Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका (United States) के न्यूयॉर्क (New York) में दो शेफ ने मिलकर दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज (World's Most Expensive French Fries) बनाई है. शेफ ने फ्रेंच फ्राइज की इस डिश को Creme de la Creme Pomme Frites नाम दिया है. सबसे महंगी होने की वजह से इस फ्रेंच फ्राइज (French Fries) का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज किया गया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में स्थित Serendipty3 रेस्टोरेंट में काम करने वाले शेफ जो और शेफ फ्रेड्रिक ने दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज को बनाया है.
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब बीमारी! 7 दिन के इस बेबी बॉय की छाती से निकलता है दूध
शेफ ने बताया कि उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज को बनाने में चिपरबेक आलू, लेब्लांक फ्रेंच शैम्पेन, डोम पेरिगनन शैम्पेन, विनेगर, ग्वेरांड ट्रफल नमक, ट्रफल ऑयल, इटली में बनी चीज़, ट्रफल बटर, ऑर्गेनिक A2 ग्रास फेड क्रीम और खाने योग्य गोल्ड डस्ट का इस्तेमाल किया है.
बता दें कि इस फ्रेंच फ्राइज की कीमत 200 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14,922 रुपये है. यह अमेरिका की क्लासिक डिश है. फ्रेंच फ्राइज का नाम गिनीज बुक में दर्ज होने के बाद शेफ फ्रेड्रिक और शेफ जो बहुत खुश हैं.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली कैसे बन गई अधिकारी? पढ़ें 3 बेटियों के संघर्ष की कहानी
शेफ ने बताया कि फ्रेंच फ्राइज बनाकर जब उन्होंने उसे बिक्री के लिए रखा तो एक कस्टमर ने तुरंत उसे 200 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14992 रुपये में खरीद लिया. जिसके बाद इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज के रूप में दर्ज हो गया.
LIVE TV