म्यांमार में तख्तापलट का विरोध तेज होता जा रहा है. वहीं सेना भी किसी भी तरह से इस प्रर्दशन को खत्म कराना चाहते हैं. इसी के चलते सेना खूंखार हो गई है और कत्लेआम पर उतर आई है. शुक्रवार को बोगा में 82 लोगों को मार दिया गया है.
Trending Photos
यांगून: तख्तापलट के बाद खूंखार हुई म्यांमार (Myanmar) की सेना ने देश की राजधानी बागो में कत्लेआम मचा रखा है. आलम ये है कि एक दिन में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन करने वाले कम से कम 82 लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला, और फिर इनकी लाशों से बौद्ध मंदिर के एक मैदान में एक ऊंचा ढेर लगा दिया.
मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या पर नजर रखने वाले असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स संगठन और स्थानीय मीडिया ने खबरों में यह दावा किया है कि अब तक 82 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. लेकिन ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है क्योंकि अन्य मामलों का मृतक घोषित किया जाना बाकी है. इससे पहले भी 14 मार्च को राजधानी से मात्र 100 किलोमीटर दूर यांगून शहर में सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा लोगों मार गिराया था.
VIDEO-
ये भी पढ़ें:- कहां हुआ था भगवान हनुमान का जन्म? इस पुस्तक में छिपा है राज
रिपोर्ट के अनुसार, यह संगठन मरने वालों और गिरफ्तार लोगों की दैनिक संख्या जारी करता है. इसके आंकड़े काफी व्यापक रूप से विश्वसनीय माने जाते हैं क्योंकि मौत के नए मामलों को तब तक शामिल नहीं किया जाता जब तक उनकी पुष्टि नहीं हो जाती और उनका विवरण वेबसाइट पर नहीं दे दिया जाता. शुरुआती आंकड़े 82 लोगों की मौत की पुष्टि करते हैं.
LIVE TV