NASA ने शेयर की Wolf Moon की तस्वीर, जानें क्यों है यह खास?
NASA shares picture of Wolf Moon: नासा (NASA) ने अपने इस्टाग्राम पर चांद की एक तस्वीर शेयर की है और इसे वुल्फ मून (Wolf Moon) बताया है. इसके साथ ही नासा ने यह भी बताया है कि इसे आखिर वुल्फ मून क्यों कहा जा रहा है?
- विभिन्न संस्कृतियों में हर पूर्ण चांद के लिए विशिष्ट नाम हैं
- यह 2020 का 13वां और अंतिम पूर्ण चंद्रमा है
- वुल्फ मून का नाम अमेरिकी जनजातियों ने दिया है
Trending Photos

वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने अपने इस्टाग्राम पर चांद की एक तस्वीर शेयर की है और इसे वुल्फ मून (Wolf Moon) बताया है. नासा ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह 2020 का 13वां और अंतिम पूर्ण चंद्रमा (Full Moon) है. इसके साथ ही नासा ने यह भी बताया कि इसे आखिर वुल्फ मून क्यों कहा जा रहा है?